अमिताभ बच्चन में अयोध्या में फिर खरीदी जमीन, राम मंदिर से इतनी दूरी पर है प्लॉट
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में एक और जमीन खरीदी है. यह जमीन उनके दिवंगत पिता की याद में हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट ने 86 लाख रुपये में खरीदी, जिसका उपयोग धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए होगा. इससे पहले, जनवरी 2024 में उन्होंने हवेली अवध में 4.54 करोड़ रुपये में रिहायशी जमीन खरीदी थी.
Amitabh Bachchan land in Ayodhya: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक और जमीन खरीदी है. यह जमीन राम मंदिर से केवल 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. एक रिपोर्ट के अनुसार, महानायक ने यह जमीन अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन की याद में मेमोरियल बनाने के लिए खरीदी है. खास बात यह है कि इस जमीन को खरीदने के लिए उन्होंने इसी साल जनवरी महीने में इसका सौदा किया था.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की नई जमीन हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट ने खरीदी है, जिसे 2013 में बनाया गया था. ये जमीन तिहुरा मांझा में स्थित है. इसके लिए कुल 86 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. पिछले साल जो जमीन खरीदी गई थी उसकी कीमत इस बार के मुकाबले कहीं ज्यादा थी और दोनों ही बार एक्टर और ट्रस्ट की तरफ से राजेश ऋषिकेश यादव ही खरीदार थे. यह जमीन 54,454 वर्ग फुट में फैली हुई है.
ये भी पढ़ें- शेयर मार्केट में महामंदी फिर से दे सकती है दस्तक, रिच डैड पुअर डैड के लेखक ने कहा फूटेगा बुलबुला
4.54 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी
इससे पहले, 16 जनवरी 2024 को अमिताभ बच्चन ने हवेली अवध में 4.54 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी, जो रिहायशी उपयोग के लिए है. वहीं, राम मंदिर के पास खरीदी गई जमीन को धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
क्या बोले सहायक महानिरीक्षक
अयोध्या के स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग के सहायक महानिरीक्षक प्रताप सिंह ने पुष्टि की है कि जमीन का बिक्री अनुबंध पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि हम यह सत्यापित कर सकते हैं कि बिक्री अनुबंध पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि इन दोनों निवेशों का उद्देश्य स्थानीय विकास प्राधिकरण द्वारा भवन योजना मंजूर होने के बाद स्पष्ट होगा.
ये भी पढ़ें- लोगों ने म्यूचुअल फंड में निवेश करना किया कम, फरवरी में घटकर इतना रह गया आंकड़ा
अमिताभ बच्चन ने जताई खुशी
ट्रस्ट की शुरुआत के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा था कि मुझे खुशी है कि मैंने अपने पिता की याद में एक ट्रस्ट बनाया है, जो चैरिटी के लिए फंड जुटाने का काम करेगा. मैं खुद इसे सहयोग देने के लिए कार्यक्रमों और गतिविधियों में हिस्सा लूंगा और किए गए धर्मार्थ कार्यों की सूची जल्द ही सभी को दिखाई देगी.