बच्चन परिवार का प्रॉपर्टी में बड़ा दांव, एक साल में 100 करोड़ से ज्यादा का निवेश; रिपोर्ट में हुआ खुलासा
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने पिछले एक साल में रियल एस्टेट में 100 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने मुंबई से लेकर अयोध्या तक कई जगहों पर संपत्तियां खरीदी हैं. खास बात यह है कि दोनों ने रेसिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह की संपत्तियों में निवेश किया है.
Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan Property: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने पिछले एक साल में रियल एस्टेट मार्केट में 100 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी खरीदी है. इसकी जानकारी रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म स्क्वायरयार्ड्स ने दी है. स्क्वायरयार्ड्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के शहंशाह और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने पिछले एक साल में 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति खरीदी है, जिसका क्षेत्रफल 27,000 स्क्वायर फुट है. फिलहाल, उनके पोर्टफोलियो में कई तरह की संपत्तियां हैं, जिनमें रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों शामिल हैं.
1 साल में 100 करोड़ का आंकड़ा
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित अपने लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट को करीब 168 फीसदी का लाभ कमाने के बाद 83 करोड़ रुपये में बेचा है. आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में अमिताभ बच्चन ने मुंबई रियल एस्टेट बाजार में 76 करोड़ रुपये से अधिक का इन्वेस्ट किया, जबकि अभिषेक बच्चन ने 30 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया.
पिता – पुत्र ने यहां किया निवेश
पिता-पुत्र की जोड़ी ने पूरे 2024 में रेजिडेंशियल और कमर्शियल क्षेत्रों में निवेश किया. वहीं, Zapkey.com द्वारा एक्सेस किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजों के मुताबिक, जून 2024 में अभिषेक बच्चन मुंबई के बोरीवली इलाके में ओबेरॉय रियल्टी के विकसित ओबेरॉय स्काई सिटी परियोजना में 15.42 करोड़ रुपये में छह अपार्टमेंट खरीदने के लिए चर्चा में थे. रिकॉर्ड के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता ने 31,498 रुपये प्रति वर्ग फुट की रेट से कुल 4,894 वर्ग फुट की प्रॉपर्टी खरीदा. वहीं स्क्वायरयार्ड्स के संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, पिता-पुत्र की जोड़ी ने अक्टूबर 2024 में मुंबई के मुलुंड इलाके में 24.95 करोड़ रुपये मूल्य के 10 अपार्टमेंट खरीदे. ये अपार्टमेंट ओबेरॉय इटरनिया नामक एक परियोजना में खरीदे गए.
अयोध्या में भी खरीदा प्रॉपर्टी
मुंबई रियल एस्टेट बाजार में उपरोक्त निवेशों के अलावा, अप्रैल 2024 में अमिताभ बच्चन ने द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) से अलीबाग में 10 करोड़ रुपये में 10,000 वर्ग फुट की प्रॉपर्टी खरीदा. जनवरी 2024 में, उन्होंने अयोध्या में उसी डेवलपर से उसकी परियोजना ‘द सरयू’ के लिए जमीन खरीदी. खरीदी गई जमीन करीब 10,000 वर्ग फुट का था और इसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपये थी.