लखनऊ में प्लॉट खरीदने का मौका, 4 अप्रैल से शुरू हो रहा रजिस्ट्रेशन, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ
Lucknow Plot Project: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अनंत नगर आवासीय योजना के तहत शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने जा रहा है. . इस रेसिडेंशियल प्रोजक्ट में मुख्य रूप से कमजोर आय वर्गों को तरजीह दी जाएगी.

Lucknow Plot Project: अगर आपका सपना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना घर बनाने का है, तो इसे अब साकार कर सकते हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अनंत नगर आवासीय योजना के तहत शुक्रवार (4 अप्रैल) को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने जा रहा है. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. मोहान रोड स्थित अनंत नगर आवासीय योजना को कुल 785 एकड़ में 10 हजार करोड़ की लागत से डेवलप किया जा रहा है.
इस योजना के जरिए अलग-अलग आय वर्ग के लोगों को प्लाट खरीदने का अधिकार मिलेगा. इस रेसिडेंशियल प्रोजक्ट में मुख्य रूप से कमजोर आय वर्गों को तरजीह दी जाएगी. अनंत नगर योजना के तहत प्लॉट पाने के लिए आवेदन करने व अधिक जानकारी के लिए LDA की वेबसाइट तथा टोल फ्री नंबर 180018005000 पर कॉल कर सकते हैं.
खाली फ्लैट्स को बेचने का प्लान
इसके अलावा LDA ने अलग-अलग रेसिडेंशियल प्रोजोक्ट के निर्माण व डेवलपमेंट से संबंधित कार्यों को गति देने का भी रोडमैप तैयार होगा. साथ ही अलग-अलग योजनाओं के तहत कुल 147.85 करोड़ से अधिक कीमत के खाली फ्लैट्स की बिक्री का मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई स्ट्रैटेजी अपनाने का भी काम शुरू किया जा चुका है. प्रक्रिया के तहत श्रवण, आद्रा, अनुभूति, सोपान एन्क्लेव फेज-2, रश्मि लोक तथा मृगशिरा अपार्टमेंट में रिक्त फ्लैट्स को बेचने का रोडमैप तैयार होगा.
क्यों खास होगी अनंत नगर आवासीय योजना?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को मिशन मानकर लखनऊ विकास प्राधिकरण मोहान रोड पर डेवलप की जा रही अनंत नगर आवासीय योजना कई मायनों में खास होगी. यहां सभी आर्थिक वर्गों के लोगों के लिए प्लॉट पाने का मौका होगा. हालांकि, खासतौर से कम आय वर्ग के लोगों को तरजीह दी जाएगी. यह प्लान उत्तर प्रदेश की पहली एडु-टेक सिटी के पास होगी. इसलिए भविष्य में यह आर्थिक, व्यापारिक व सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी. इस योजना के जरिए करीब एक लाख तक की जनसंख्या को सुरक्षित व व्यवस्थित आवासीय क्षेत्र उपलब्ध कराने की योगी सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा किया जाएगा.
मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं
अनंत नगर योजना के हर ब्लॉक में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, शॉपिंग सेंटर, बारात घर और वेंडिंग जोन होंगे. योजना को कुल 8 ब्लॉक में डेवलप किया जाएगा. LDA मोहनलालगंज में 1197.98 एकड़ में प्रस्तावित वेलनेस सिटी तथा मोहनलालगंज में ही 1696.77 एकड़ में प्रस्तावित आईटी सिटी के तहत चिह्नित गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए आंकलन की प्रक्रिया भी जारी है जिसे जल्द ही पूरा किया जा सकता है.
खाली फ्लैट्स की मार्केटिंग
LDA के अलग-अलग रेसिडेंशियल अपार्टमेंट प्लान के तहत कुल 147.85 करोड़ से अधिक कीमत के खाली फ्लैट्स की बिक्री के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए नई स्ट्रैटेजी अपनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इस काम को पूरा करने के लिए एक स्पेशल टीम के गठन की प्रक्रिया जारी है, जो खाली फ्लैट्स की मार्केटिंग, मेंटेनेंस व मेकओवर को लेकर नए सिरे से एक्शन प्लान तैयार करेगी.
कितने फ्लैट्स हैं खाली?
प्रक्रिया के जरिए श्रवण अपार्टमेंट में 65 करोड़ की कुल लागत के खाली थ्री बीएचके वाले 119 फ्लैट्स, आद्रा अपार्टमेंट में 14.33 करोड़ की लागत वाले खाली 34 टू बीएचके फ्लैट्स, कुल 9.61 करोड़ की लागत वाले 42 खाली टू बीएचके फ्लैट्स, सोपान एनक्लेव फेज-2 में 30.31 करोड़ की कुल लागत के 80 खाली टू बीएचके फ्लैट्स, रश्मि लोक अपार्टमेंट में 6.79 करोड़ की लागत वाले कुल 16 वन बीएचके फ्लैट्स तथा मृगशिरा बिल्डिंग, सनराइज अपार्टमेंट में 21.80 करोड़ की कुल लागत वाले 53 फ्लैट्स की बिक्री के लिए रास्ते खुलेंगे.
यह भी पढ़ें: क्या माता-पिता बेटे को अपनी संपत्ति से कर सकते हैं बेदखल? जानें- क्या कहता है कानून
Latest Stories

दिल्ली में घर बैठे लीजिए ‘समुद्र’ का मजा, यहां 5-7 करोड़ में मिल रहे हैं लग्जरी फ्लैट

मई में खुलने जा रहा जेवर एयरपोर्ट, आसपास के इन 8 इलाकों में जमीन खरीदना है फायदे का सौदा

जल्द जमा कर दें प्रॉपर्टी टैक्स नहीं तो कट सकता है पानी-सीवर का कनेक्शन, नगर निगम हुआ सख्त
