बलिया बन रहा है एक्सप्रेसवे जंक्शन, दिल्ली-कोलकाता-MP नहीं रहेगा दूर; घट जाएगा इतने घंटे का रास्ता

बलिया, उत्तर प्रदेश का वह जिला है, जो कभी अपनी खराब सड़कों के लिए जाना जाता था. हालांकि, अब इस जिले में तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से न केवल बलिया के लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि आसपास के जिलों जैसे बक्सर और छपरा के निवासियों को भी इसका फायदा होगा. इससे न केवल दिल्ली बल्कि देश के कई अन्य हिस्सों तक पहुंचना भी काफी आसान हो जाएगा.

तेजी से हो रहा सड़कों का काम Image Credit: Freepik.com

उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला बलिया अब विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह देश के एक्सप्रेसवे जंक्शन के रूप में विकसित हो रहा है, जिससे यहां से देश के कई हिस्सों में आना-जाना आसान हो जाएगा. बलिया के लोग अब सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली और 10 घंटे में हरिद्वार पहुंच सकेंगे. फिलहाल, बलिया को पश्चिमी यूपी से जोड़ने के लिए सीधा सड़क मार्ग नहीं है, लेकिन एक नए एक्सप्रेसवे के कारण बलिया और पश्चिमी यूपी के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा. इससे यात्रा और परिवहन आसान होगा और बिजनेस को भी बढ़ावा मिलेगा.

बलिया को जोड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे

भारत के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे में शामिल गंगा एक्सप्रेसवे के फेज-1 का 89 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज के बीच बनाया जा रहा है. पहले इसे कुंभ मेले तक पूरा करने की योजना थी, लेकिन जल्द ही इसका काम पूरा हो जाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण दो चरणों में हो रहा है.

हाल ही में महाकुंभ के दौरान कैबिनेट बैठक में फेज-2 की घोषणा की गई थी, यह बलिया तक बनेगा. यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और प्रस्तावित जेवर एयरपोर्ट ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा, जिससे लखनऊ, चित्रकूट, झांसी, मध्य प्रदेश और जेवर एयरपोर्ट तक की यात्रा बलिया से आसान हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-BMW कार जैसे होंगे बस-ट्रक के फीचर्स, हाईवे के एक्सीडेंट पर लगेगा ब्रेक!

बलिया लिंक एक्सप्रेसवे

बलिया लिंक एक्सप्रेसवे का शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया था. इसके निर्माण से बलिया ही नहीं, बिहार के भी कई जिलों को फायदा होगा. इस एक्सप्रेसवे से छपरा, सीवान, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर तक पहुंच आसान होगी. बलिया से मात्र 30 मिनट में बक्सर पहुंचा जा सकेगा और पटना की कुल यात्रा सिर्फ 1.30 घंटे में पूरी की जा सकेगी.

दिल्ली-कोलकाता तक सीधा संपर्क

बलिया में निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे नेटवर्क से देश के कई बड़े शहरों तक यात्रा सुगम हो जाएगी. बलिया लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए आप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक पहुंच सकते हैं और वहां से लखनऊ की यात्रा कर सकते हैं. गंगा एक्सप्रेसवे से प्रयागराज, मेरठ और दिल्ली तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा. वाराणसी से कोलकाता के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है, जिससे बलिया के लोग पूर्वांचल और बलिया लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से वाराणसी पहुंचकर कोलकाता की यात्रा भी सुगम बना सकते हैं.