जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट, घर और फ्लैट हुए महंगे,  YEIDA की बोर्ड बैठक में लगी मुहर; जानें नया रेट

यमुना अथॉरिटी ने अपनी 84 वीं बोर्ड बैठक की है. जिसमें प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके साथ ही अब इन क्षेत्रों में जमीन और घर खरीदना महंगा हो गया है. क्योंकि अब आवासीय संपत्ति की दर बढ़ाकर 35,000 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई है, जबकि औद्योगिक श्रेणी की संपत्ति की दर 9,550 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है.

ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी हुई महंगी Image Credit: FREEPIK

Yamuna Expressway Industrial Development Authority: यह खबर उन लोगों के लिए जरूरी है जो ग्रेटर नोएडा में जमीन खरीदने की योजना बना रहे हैं. अब इन इलाकों में जमीन, घर और फ्लैट खरीदना महंगा हो गया है. दरअसल, YEIDA यानी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपनी 84वीं बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. इस बैठक में आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्ताव को मंजूरी भी दी गई है. साथ ही, प्राधिकरण क्षेत्र में मुआवजा दर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित करने के साथ-साथ सभी कैटेगरी की संपत्तियों की दरों में बढ़ोतरी की गई है.

इसके बाद, हाउसिंग समेत कुछ श्रेणियों में संपत्ति की दरों में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिससे प्राधिकरण क्षेत्र में घर बनाने की लागत बढ़ जाएगी. आवंटन की दरों में न्यूनतम 10 फीसदी से लेकर अधिकतम 62 फीसदी तक की बढ़ोतरी गई है.

84वीं बोर्ड बैठक में 23 प्रस्तावों पर चर्चा

औद्योगिक विकास एवं यीडा (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) के चेयरमैन आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई 84वीं बोर्ड बैठक में कुल 23 प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किए गए. इनमें बजट, किसानों के लिए मुआवजा दर में बढ़ोतरी और संपत्ति आवंटन दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव प्रमुख थे.

आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट अनुमोदन

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी वित्त वर्ष के लिए 9991.85 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया, जिसे बोर्ड ने स्वीकृत कर लिया है. मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 9957.20 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था, जिसमें से 3000 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण के लिए सरकार से लिए गए ऋण के रूप में शामिल थे. इस प्रकार, आगामी वित्त वर्ष के लिए 3034.65 करोड़ रुपये अधिक बजट स्वीकृत किया गया है.

किसानों को नई दरों से मुआवजा

साथ ही नोएडा एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों की तरह ही यीडा क्षेत्र के किसानों को भी 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मुआवजा दिया जाएगा. इस प्रस्ताव को भी बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है. अब जमीन अधिग्रहण या सहमति से क्रय होने पर किसानों को नई दरों पर मुआवजा मिलेगा, जिससे प्राधिकरण की परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण आसान होगा.

आवासीय और औद्योगिक श्रेणी की संपत्तियों की नई दरें

नई दरों के अनुसार, आवासीय संपत्ति की कीमत बढ़कर 35,000 रुपये प्रति वर्गमीटर हो गई है, जबकि औद्योगिक श्रेणी की संपत्ति की दर 9,550 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार ने बिहार को दी बड़ी सौगात, सड़क से लेकर नहर तक होगा काम

Latest Stories

YEIDA ने इस अधूरे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए बनाई कमेटी, 4600 होमबायर्स का सपना होगा पूरा

1 अप्रैल से मिट्टी में मिल जाएंंगे लाखों रुपये के स्टांप पेपर, खून के आंसू रो रहे घर खरीदार, ऐसे पड़ रही दोहरी मार

यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रॉपर्टी कीमतों में भारी इजाफा, किसानों को बड़ी सौगात लेकिन खरीदारों की बढ़ेगी टेंशन

भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का क्या है फ्यूचर? WITT के मंच से दिग्गज बोले- छोटे शहरों में अपार संभावनाएं

मोदी सरकार ने बिहार को दी बड़ी सौगात, सड़क से लेकर नहर तक होगा काम

7 बड़े शहरों में 15 फीसदी बढ़ी ऑफिस स्पेस लीजिंग, कॉर्पोरेट कंपनियां की तरफ से बढ़ी डिमांड: कॉलियर्स