भारत में कंपनी हो तो ऐसी, 1000 कर्मचारियों को घुमा रही है स्पेन

चेन्नई बेस्ड रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी Casagrand अपने 1,000 कर्मचारियों को स्पेन लेकर जाएगी. कंपनी का कहना है कि वह ये प्रोग्राम प्रॉफिट शेयरिंग के तहत चला रही है.

ये कंपनी अपने कर्मचारियों को घुमाएगी स्पेन Image Credit: @Tv9

कंपनी तो काफी होती हैं, लेकिन सभी Casagrand की तरह दिलदार नहीं होती. ये बात, चेन्नई बेस्ड रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी Casagrand के कर्मचारियों के दिमाग में जरूर होगी. सवाल उठता है कि ऐसा क्यों? दरअसल Casagrand अपने 1,000 कर्मचारियों को बार्सिलोना, स्पेन लेकर जाएगी. कंपनी ये काम अपने प्रॉफिट शेयर प्रोग्राम के तहत ये काम कर रही है.

क्या कहा कंपनी ने?

इसको लेकर कंपनी ने आधिकारिक बयान भी जारी किया है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा, कंपनी ये कार्यक्रम उन लोगों के समर्पण, कमिटमेंट और सहयोगात्मक भाव के लिए है जिन्होंने कंपनी के पिछले वित्तीय वर्ष के सेल्स टारगेट को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कंपनी अपने कर्मचारियों को घुमाने ले जा रही है. कंपनी की शुरुआत 2003 में हुई थी. उसके बाद से ही Casagrand अपने कर्मचारियों को सिंगापुर, थाईलैंड, श्रीलंका, दुबई, मलेशिया और लंदन जैसे तमाम देशों पर ले जाती रही है. इससे इतर, कंपनी ने सितंबर में 1,100 करोड़ रुपये के लिए DRHP भी फाइल किया है.

कोविड महामारी के दौरान भी हुई थी यात्रा

कंपनी ने अपने बयान में ये भी कहा कि 2021 के वक्त, जब पूरे देश में कोविड के कारण कई गतिविधियों पर मनाही थी तब भी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दूसरे देशों की यात्रा कराई थी. कंपनी ने बयान में कहा, पोस्ट पैंडेमिक फेज के दौरान जब सफर को लेकर प्रतिबंध था तब भी कंपनी ने अपने परंपरा को कायम रखा था. 2021 में दुबई और अबू धाबी की यात्राएं आयोजित की गई थी वहीं थोड़े समय पहले 2022 में स्विट्जरलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. 

क्या करती है कंपनी?

Casagrand चेन्नई की एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है. कंपनी अपार्टमेंट से लेकर विला तक, सभी तरह की प्रॉपर्टी प्रदान करती है. चेन्नई के अलावा, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोयंबटूर जैसे दूसरे मुख्य शहरों में विस्तार किया है. कंपनी आने वाले समय में पुणे में भी विस्तार करने की योजना बना रही है. कंपनी ने सितंबर महीने में प्राइमरी मार्केट में अपनी कंपनी को उतारने का फैसला किया है जिसके लिए Casagrand ने 1,100 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से DRHP फाइल कर दिया है.