सेंचुरी टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज ने प्रीमियम लोकेशन में खरीदी 10 एकड़ जमीन, करोड़ों का हुआ सौदा

सेंचुरी टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज (CTIL) ने मुंबई के प्रीमियम इलाके वर्ली में जमीन खरीदी है. कंपनी का लक्ष्य इस जमीन पर अपने रियल एस्टेट को विकसित करना है.

सेंचुरी टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज ने प्रीमियम लोकेशन में खरीदी 10 एकड़ जमीन, करोड़ो का हुआ सौदा Image Credit: Tim Graham/Getty Images

वाडिया समूह के चेयरमैन नुस्ली वाडिया और आदित्य बिड़ला समूह के बीच लंबे समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई पर अब विराम लग गया है. देश की प्रमुख कंपनी आदित्य बिड़ला ग्रुप की सेंचुरी टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज (CTIL) ने मुंबई के वर्ली में नुस्ली वाडिया से करोड़ों की जमीन खरीद ली है. सीटीआईएल ने कहा कि उसने नुस्ली वाडिया से मुंबई के वर्ली में लगभग 10 एकड़ लीजहोल्ड जमीन को 1,100 करोड़ रुपये में खरीदा है.

इस सौदे के साथ ही कंपनी ने कहा कि वह यहां रियल एस्टेट विकसित करेगी. बिड़ला एस्टेट को इस जमीन के विकास का काम सौंपा गया है. इस डेवलपमेंट में कंपनी की बिड़ला नियारा लक्जरी हाउसिंग डेवलपमेंट भी शामिल है, जिसकी अब तक की कुल बिक्री 5,700 करोड़ रुपये रही है. साइट पर रियल एस्टेट विकास से कंपनी को 14,000 करोड़ रुपये की आय हासिल करने की उम्मीद है.

प्रीमियम लोकशन के तौर पर उभर रहा वर्ली

रियल एस्टेट बाजार में वर्ली इस वक्त सबसे तेजी से बतौर प्रीमियम लोकशन के तौर पर उभर रहा है. वर्ली को आज न केवल दक्षिण मुंबई बल्कि उससे भी दूर के खरीदारों के लिए एक हॉटस्पॉट के रूप में देखा जा रहा है. बिरला एस्टेट्स के माध्यम से सेंचुरी टेक्सटाइल्स मुंबई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में प्रीमियम और लग्जरी रियल एस्टेट प्लेयर बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है.

10 एकड़ की यह जमीन कंपनी के बुकिंग वैल्यू पोटैंशियल में करीब 14000 करोड़ रुपये की बढ़त देता है. साथ ही यह 30 एकड़ की एक अन्य होल्डिंग के लिए भी कंपनी की राह आसान करता है, जिसकी बुकिंग वैल्यू पोटैंशियल 28,000 करोड़ रुपए है.

तमाम सेक्टर में कंपनी ने जमाए हैं कदम

1897 में सिंगल यूनिट टेक्सटाइल के रूप में शुरू हुई सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड 125 साल की विरासत के साथ, रियल एस्टेट और पल्प और पेपर सेक्टर में अपने पांव पसारे हुए है.

बिड़ला एस्टेट्स आदित्य बिड़ला समूह का रियल एस्टेट वेंचर है. यह प्रमुख बाजारों में प्रीमियम रेसिडेंशियल हाउसिंग विकसित करता है. बिड़ला एस्टेट्स के पास वर्ली, मुंबई में 2 ग्रेड-ए कमर्शियल बिल्डिंग का एक कमर्शियल पोर्टफोलियो है. इसमें लगभग 6 लाख स्क्वायर फीट का लीजेबल एरिया है.