दादरी-सूरजपुर-छलेरा एलिवेटेड रोड का 90 फीसदी काम पूरा, अप्रैल से कर सकते हैं सफर

दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड पर 608 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा एलिवेटेड रूट 90 फीसदी पूरा हो चुका है. मार्च-अप्रैल में इसका निर्माण पूरा होने और अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है. यह सड़क बरौला, भंगेल और सालारपुर में ट्रैफिक जाम कम करेगी. पहले चरण में सेक्टर-37 से फेज-2 तक का मार्ग खोला जाएगा.

प्रतीकात्मक चित्र Image Credit: GETTY IMAGE

Dadri- Surajpur- Chhalera elevated road: दिल्ली एनसीआर को एक और एलिवेडेट रोड का तोहफा जल्द ही मिलने वाला है. दादरी- सूरजपुर-छलेरा रोड पर बन रहे एलिवेटेड रोड का काम 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है. अगले महीने इसका उद्घाटन हो सकता है. करीब तीन साल के देरी से पूरा हो रहे इस प्रोजेक्ट से पूरा होने से यहां के आने जाने वाले लोगों को फायदा होगा. इस प्रोजेक्ट को मार्च के अंतिम दिन तक पूरा करने की समय सीमा तय की गई है. अभी 6 से 7 गार्डर लगाने और सड़क पर ब्लैकटॉप लेयर बिछाने का कार्य बाकी है.

बेहतर होगी कनेक्टिविटी

एलिवेटेड रूट शुरू होने के बाद, क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और ट्रैफिक की समस्या कम होगी. यह प्रोजेक्ट बरौला, भंगेल और सालारपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है. 608 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह सड़क सेक्टर-41 अघापुर से फेज-2 नाले के पास तक फैली हुई है. इसका निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था. नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

एक महीने में पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट

सेक्टर-49 चौराहे पर नवंबर में गार्डर लगाकर ट्रैक कनेक्शन पूरा कर लिया गया था. फिलहाल भंगेल से नाले तक के क्षेत्र में निर्माण कार्य जारी है. इस क्षेत्र में निर्माण के दौरान ट्रैक इंस्टॉलेशन का काम लगभग पूरा हो गया है. ब्लैकटॉप रोडवर्क के लिए पैनलिंग का काम अंतिम चरण में है, जिसे सभी अन्य कार्य पूरे होने के बाद लगभग एक महीने में पूरा किया जाएगा. इसके चलते, मार्च और अप्रैल के बीच इस एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है.\

ये भी पढ़ें- इस एक्सप्रेसवे पर बनेगा 8.5 KM का एलिवेटेड सेक्शन, NHAI को मिली मंजूरी; दिल्ली-NCR को होगा फायदा

दो लूप बनाए जाएंगे

सेक्टर-49-107 चौराहे पर एलिवेटेड रूट के लिए दो लूप बनाए जाएंगे. सेक्टर-37 से लूप उतरकर हनुमान मूर्ति के पास आएगा और फिर सेवन एक्स सेक्टर की ओर जाएगा. फेज-2 से सेवन एक्स और सूरजपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए लूप स्ट्रक्चर की सुविधा होगी. योजना के तहत, सेक्टर-107 की ओर एक चढ़ने और फिर एक उतरने वाली यातायात व्यवस्था तैयार की जाएगी.

तीन साल देर हो चुका है प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट में ढाई से तीन साल की देरी हो चुकी है, क्योंकि इसे 2022 में पूरा होना था. नोएडा अथॉरिटी के अनुसार, पहले चरण में सेक्टर-37 से फेज-2 तक के मार्ग को शुरू किया जाएगा.