पहले आओ पहले पाओ स्कीम हुई हिट, DDA ने बुकिंग के पहले दिन ही 4 घंटे में बेचे 1100 फ्लैट
रोहिणी में 450 से ज्यादा फ्लैट बिक चुके हैं, जिनमें रामगढ़ कॉलोनी में 100 और जसोला में सभी 41 फ्लैट शामिल हैं. इसी तरह, नरेला में 350 से ज्यादा फ्लैट बिक चुके हैं.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की सस्ती और मध्यम वर्गीय आवासीय योजना 2024 को बेहतर प्रतिक्रिया मिली है. इसके क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग के पहले दिन ही चार घंटे के भीतर 1100 से अधिक फ्लैट बिक गए. DDA की मध्यम वर्गीय आवास योजना 2024 एक सरकारी प्रायोजित आवास योजना है, जिसका उद्देश्य दिल्ली में मध्यम आय वर्ग के परिवारों को किफायती घर उपलब्ध कराना है.
DDA की इस योजना के तहत नरेला, रोहिणी, सिरसपुर, रामगढ़ कॉलोनी और लोकनायकपुरम में विभिन्न किस्तों में LIG और EWS के अंतर्गत लगभग 34,177 फ्लैटों की पेशकश की गई है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर ने नरेला में खरीदारों की रुचि को बढ़ावा दिया है.
मांग बढ़ने के कई कारण हैं, जिनमें किफायती आवास जो सस्ते घर निम्न आय वर्ग की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, और बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है. नरेला में चल रही परियोजनाओं जैसे स्कूल, खेल परिसर और बेहतर कनेक्टिविटी ने भी इसकी लोकप्रियता को बढ़ाया है.
उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर सिंगल विंडो इंक्वायरी, निर्बाध जानकारी और खरीदारों को सभी प्रॉपर्टी संबंधित और ओनरशिप संबंधित दस्तावेज सौंपने से DDA के प्रति ग्राहकों का विश्वास बढ़ा है. इसके अलावा, DDA नियमित रखरखाव, हरित क्षेत्र के विकास, सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के निर्माण के माध्यम से अपनी इन्वेंट्री की गुणवत्ता और आवासीय क्षेत्रों के बेहतर रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास करता है.
कहां-कहां बिके फ्लैट
DDA की ‘पहले आओ, पहले पाओ’ योजना के तहत जसोला, नरेला, रोहिणी और रामगढ़ कॉलोनी क्षेत्रों में फ्लैट्स हैं. जसोला स्थित सभी 41 मध्यम आय वर्ग (MIG) फ्लैट मंगलवार को बिक गए. अधिकारियों के अनुसार, रोहिणी में 450 से ज्यादा फ्लैट बिक चुके हैं, जिनमें रामगढ़ कॉलोनी में 100 और जसोला में सभी 41 फ्लैट शामिल हैं. इसी तरह, नरेला में 350 से ज्यादा फ्लैट बिक चुके हैं.