रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर ऑटो चलाने वाले तक खरीद सकते हैं दिल्ली में घर, DDA लेकर आई है स्कीम
DDA Flats Schemes: दिल्ली में घर खरीदने के लिए डीडीए स्कीम लेकर आई है. इसके जरिए लोग आसानी से घर खरीद सकते हैं. लोन के लिए डीडीए ने एक फिनटेक कंपनी से साझेदारी भी की है. दो स्कीम के जरिए घर खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
DDA Flats Schemes: अगर आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीडीए फ्लैट खरीदना चाहते हैं, तो इस साल की शुरुआत में लॉन्च की गई दो हाउसिंग स्कीम के तहत खरीद सकते हैं. इन स्कीमों में वंचित समूहों को अलग-अलग कैटेगरी में 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं. 4 मार्च तक डीडीए ने वित्त वर्ष 2024-25 में करीब 2,800 करोड़ रुपये के 7,231 फ्लैट बेचे हैं, जो एक रिकॉर्ड है. हाउसिंग स्कीम की लोकशन नरेला, लोकनायक पुरम और सिरसपुर है. स्कीम के तहत फ्लैट खरीदने की डेडलाइन 31 मार्च है.
सबका घर आवास योजना के लिए कौन है पात्र?
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), ऑटो-रिक्शा चालक, कैब चालक, रेहड़ी-पटरी वाले, महिलाएं, युद्ध विधवाएं, भूतपूर्व सैनिक या वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता, दिव्यांग व्यक्ति और एससी/एसटी वर्ग से संबंधित व्यक्ति इस स्कीम के पात्र हैं. चालकों के पास परिवहन विभाग, जीएनसीटीडी से परमिट और रजिस्टेशन होना चाहिए. रेहड़ी-पटरी वालों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत रजिस्टर्ड होना चाहिए.
- MIG फ्लैट में दो बेडरूम हैं और HIG फ्लैट में तीन बेडरूम हैं.
- ये फ्लैट 112-186 वर्ग मीटर में फैले हुए हैं.
- LIG फ्लैट 33-66.4 वर्ग मीटर में फैले एक बेडरूम वाले यूनिट हैं.
- प्राइस रेंज: MIG और HIG फ्लैट के लिए 75.61-129.8 लाख रुपये, LIG और EWS फ्लैट्स के लिए 10.4-24.7 लाख रुपये.
बुकिंग राशि
- EWS फ्लैट्स- 50,000 रुपये.
- LIG फ्लैट्स- 1,00,000 रुपये
- MIG फ्लैट्स- 4,00,000 रुपये
- HIG फ्लैट्स 10,00,000 रुपये
श्रमिक आवास योजना 2025 के पात्र कौन हैं?
- दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिक एवं मजदूर.
- निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कारीगर.
- प्राइस रेंज: 9 लाख रुपये तक
- बुकिंग राशि: 50,000 रुपये
- बिल्ड-अप: 33-66.4 वर्ग मीटर, एक बेडरूम वाले यूनिट्स
कॉमन चेकलिस्ट
- रजिस्ट्रेशन और बुकिंग केवल डीडीए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है.
- खरीदने से पहले विजिट कर सकते हैं.
- डीडीए ने लोन फाइनेंसिंग के लिए फिनटेक कंपनी AMBAK के साथ कोलेबरेट किया है.
- बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल नहीं है.
- रजिस्ट्रेशन फीस 25,000 रुपये है.