दिल्ली में 18 लाख रुपये में घर खरीदने का मौका, DDA दे रहा है 25 फीसदी डिस्काउंट; ऐसे करें अप्लाई
DDA ने 828 फ्लैट्स की हाउसिंग योजना शुरू की है, जिसमें सिरासपुर में 624 LIG और लोकनायक पुरम में 204 EWS यूनिट्स शामिल हैं. बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ आधार पर होगी. द्वारका में 349 फ्लैट्स के लिए ई-नीलामी 29 मार्च से होगी. समाज के वंचित वर्गों को 25 फीसदी छूट मिलेगी.
DDA Flats Scheme: अगर आप दिल्ली में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने एक शानदार हाउसिंग योजना शुरू की है. इस हाउसिंग योजना के तहत DDA दिल्ली में 828 फ्लैट्स सेल करेगा. सिरासपुर में 624 LIG फ्लैट्स और लोकनायक पुरम में 204 EWS फ्लैट्स की बिक्री होगी. खास बात यह है कि इसकी बुकिंग मंगलवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है.
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ती किफायती घरों की मांग को देखते हुए, ये फ्लैट्स DDA की चल रही सबका घर आवास योजना 2025 के तहत उपलब्ध यूनिट्स के अलावा दिए जाएंगे. प्राधिकरण ने कहा कि समाज के वंचित वर्गों के लिए 25 फीसदी की विशेष छूट दी जाएगी. फ्लैट्स पहले आओ, पहले पाओ आधार पर बेचे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में NBCC लग्जरी अपार्टमेंट्स की बल्क सेल, जानें कैसे लें ई-नीलामी में भाग
फ्लैट की कितनी है कीमत
सिरासपुर में इनकी कीमत 17.4 लाख रुपये से 17.7 लाख रुपये और लोकनायक पुरम में 27 लाख रुपये से 28.4 लाख रुपये के बीच होगी. सर्कुलर में बताया गया कि इस अनुमानित कीमत में पानी कनेक्शन चार्ज शामिल नहीं है. DDA ने द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनेल हाउसिंग स्कीम 2025 शुरू की है, जो गोल्फ व्यू कोंडो के अपार्टमेंट मालिकों के स्टाफ के लिए है. इस योजना के तहत द्वारका सेक्टर 19B में 349 फ्लैट्स उपलब्ध होंगे, जो कुछ विशेष शर्तों के साथ दिए जाएंगे.
केवल एक ही फ्लैट खरीद सकते हैं
DDA के अनुसार, गोल्फ व्यू कोंडो में केवल HIG, सुपर HIG और पेंटहाउस फ्लैट्स के कानूनी मालिक ही इन फ्लैट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक आवेदक सिर्फ एक फ्लैट के लिए पात्र होगा, चाहे उसके नाम पर गोल्फ व्यू कोंडो में कितने भी फ्लैट हों.
शुरू हो चुकी है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 मार्च है. फ्लैट्स की बिक्री 29 मार्च से ऑनलाइन ई-नीलामी के जरिए होगी. इन फ्लैट्स का प्लिंथ एरिया 50 वर्ग मीटर होगा और इनकी कीमत करीब 32.5 लाख रुपये होगी.
ये भी पढ़ें- नोएडा-गुरुग्राम में प्रॉपर्टी इंवेस्टर्स की बल्ले बल्ले, महज 4 साल में प्रॉपर्टी के दाम छूने लगे आसमान