इस तारीख से खुल जाएगा दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-1, T2 की प्लाइट्स का बदल जाएगा ठिकाना

IGIA T1 Resume: दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 अप्रैल से पूरी तरह से चालू हो जाएगा. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एयरलाइनों को इस बदलाव के बारे में बता दिया है. यह टर्मिनल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा.

दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 कब खुलेगा. Image Credit: Getty image

IGIA T1 Resume: दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 अप्रैल से पूरी तरह से चालू हो जाएगा. टर्मिनल के पूरी तरह चालू हो जाने के बाद सभी फ्लाइट्स T1 पर ट्रांसफर कर दी जाएंगी. अभी तक सभी उड़ानें T2 से ऑपरेट होती हैं. प्रतिदिन 46,000 से अधिक यात्रियों को सर्विस प्रदान करने वाला टर्मिनल 2 (T2) अभी तक लगभग 270-280 एयर ट्रैफिक को संभालता है. अकासा और इंडिगो एयरलाइन अभी T2 से ही ऑपरेट करती हैं. टर्मिनल 1 को टेक्नोलॉजी के साथ रिडिजाइन किया गया है.

किस तारीख से होगा शुरू

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एयरलाइनों को इस बदलाव के बारे में सूचित कर दिया है. यह बदलाव दिल्ली एयरपोर्ट के चल रहे आधुनिकीकरण प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. एएनआई के अनुसार, डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 (T1) 15 अप्रैल से पूरी तरह चालू हो जाएगा. यह यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने और हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के हमारे चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है.

T2 की प्लाइट्स को किया जाएगा ट्रांसफर

उन्होंने कहा कि इस बदलाव के हिस्से के रूप में टर्मिनल 2 (T2) से वर्तमान में ऑपरेट होने वाली सभी प्लाइट्स T1 पर ट्रांसफर कर दी जाएंगी. हम इस बदलाव के दौरान बिना किसी रुकावट के ऑपरेशन को बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि प्रत्येक यात्री को बेहतरन सुविधाएं मिलती रहे.यह कदम दिल्ली एयरपोर्ट को अत्याधुनिक एविएशन हब में बदलने के हमारे विजन के अनुरूप है जो यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करता है.

आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी

T1 को टेक्वनोलॉजी के साथ फिर से डिजाइन किया गया है. सेल्फ सर्विस और चेक-इन के लिए 108 कॉमन यूसेज सेल्फ-सर्विस (CUSS) कियोस्क, अधिक एफिशिएंट सिक्योरिटी चेक के लिए 20 ऑटोमेटेड ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (ATRS), बैगेज हैंडलिंग के लिए एक इंडिविजुअल कैरियर सिस्टम (ICS), तथा सभी एंट्री गेट पर एक फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप बोले भारत के साथ मेरे अच्छे संबंध, लेकिन दोहरा दी धमकी; कहा- बस सिर्फ एक समस्या है…