Delhi-Meerut Expressway | NH-9 | Eastern Peripheral Express | 1 अप्रैल से बढ़ा Toll, जानिए नया किराया

हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्रियों को अब अधिक टोल देना होगा. एक अप्रैल से टोल टैक्स में 5 रुपये से लेकर 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) और नेशनल हाईवे-9 (NH-9) सहित कई प्रमुख मार्गों पर नई दरें लागू हो जाएंगी. दिल्ली से मेरठ तक हल्के वाहनों (कार, जीप) के लिए टोल 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये हो गया है. हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए यह 265 से 275 रुपये कर दिया गया है. बस और ट्रकों के लिए टोल 560 से बढ़ाकर 580 रुपये किया गया है. इंदिरापुरम से मेरठ तक सफर करने वाले यात्रियों को भी जेब ढीली करनी होगी. कार और जीप के लिए वन साइड टोल 115 रुपये हो गया है, जबकि रिटर्न जर्नी के लिए 175 रुपये चुकाने होंगे. वहीं ईपीई पर भी टोल दरों में इजाफा किया गया है. जाखौली से छज्जूनगर तक कार और जीप के लिए टोल 295 रुपये कर दिया गया है.