गुरुग्राम में DLF का बड़ा निवेश! 6000 करोड़ की लागत से प्रीमियम ऑफिस और मॉल बनाएगा DCCDL

DLF ने गुरुग्राम में एक मेगा प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें हाई-क्वालिटी ऑफिस और रिटेल स्पेस तैयार किए जाएंगे. कंपनी के इस नए निवेश से शहर की व्यावसायिक और शॉपिंग सुविधाओं में बड़ा बदलाव आने वाला है. आखिर ये प्रोजेक्ट कितना खास होगा? जानिए पूरी जानकारी.

DLF का मेगा प्रोजेक्ट! Image Credit: DLF

DLF Gurugram Office Space: भारत की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी DLF की रेंटल आर्म DLF साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (DCCDL) ने गुरुग्राम में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश से 75 लाख वर्ग फुट में प्रीमियम ऑफिस और रिटेल स्पेस विकसित करने की योजना बनाई है. यह निवेश बढ़ती कॉर्पोरेट मांग को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. DCCDL ने अपने अल्ट्रा-प्रीमियम कमर्शियल प्रोजेक्ट ‘DLF Downtown, Gurugram’ के नए फेज में 55 लाख वर्ग फुट ग्रेड A++ ऑफिस स्पेस का निर्माण शुरू कर दिया है. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य वैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनियों और मल्टीनेशनल कॉरपोरेशंस (MNCs) को हाई क्वालिटी जगहें मुहैया कराना है.

DLF के वाइस चेयरमैन और MD श्रीराम खट्टर ने पीटीआई के हवाले से कहा, “ग्लोबल कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही हैं और उन्हें विश्वस्तरीय ऑफिस स्पेस चाहिए. DLF इन्हें बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन बिल्डिंग्स उपलब्ध कराकर उनकी जरूरतों को पूरा कर रहा है.”

गुरुग्राम में DLF Mall of India की भी होगी शुरुआत

इसके अलावा, DCCDL ने गुरुग्राम में DLF Mall of India के 20 लाख वर्ग फुट के क्षेत्रफल में निर्माण कार्य शुरू किया है. यह मॉल देश के सबसे बड़े और प्रीमियम शॉपिंग डेस्टिनेशंस में से एक होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांड्स के लिए विशेष जगह होगी. DCCDL के पास वर्तमान में 40.4 मिलियन वर्ग फुट का रेंटल पोर्टफोलियो है, जिसमें

  • 36.4 मिलियन वर्ग फुट ऑफिस स्पेस
  • 4 मिलियन वर्ग फुट रिटेल स्पेस शामिल है.

इसका रेंटल रेवेन्यू भी 10 फीसदी बढ़कर 1,194 करोड़ रुपये हो गया है जिसमें ऑफिस स्पेस से 962 करोड़ और रिटेल से 231 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.

रियल एस्टेट बाजार में DLF की बढ़ती पकड़

DLF भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है, जिसकी बाजार में मजबूत पकड़ है. NCR और तमिलनाडु में इसकी प्रमुख उपस्थिति है और कंपनी अब तक 185 से अधिक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पूरा कर चुकी है. DLF की 220 मिलियन वर्ग फुट की विकास क्षमता इसे देश की सबसे प्रभावशाली रियल एस्टेट कंपनियों में से एक बनाती है.