आर्टिफिशियल झील, प्राइवेट पूल रूम, DLF के इस 8,000 करोड़ के अपार्टमेंट में सुपर-लग्जरी सेटअप, कीमतें हैरान कर देंगी
डीएलएफ का नया सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट 'द डहलियाज' जल्द ही गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर आने वाला है. इस प्रोजेक्ट में सुविधाओं का स्तर और कीमतें सबको हैरान कर देंगी....
भारत की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ जो मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी रियल्टी कंपनी है, गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर एक और शानदार प्रोजेक्ट ‘द डहलियाज’ को लॉन्च करने को तैयार है. इस प्रोजेक्ट को भारत के रियल एस्टेट इतिहास का सबसे महंगा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. यह प्रोजेक्ट ‘द कैमेलियाज’ के सामने होगा, जहां पहले से ही टॉप कंपनी के सीईओ और हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स रह रहे हैं.
8,000 करोड़ रुपये का निवेश
डीएलएफ इस प्रोजेक्ट के निर्माण पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस प्रोजेक्ट में 17 एकड़ जमीन पर लगभग 400 सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. अपार्टमेंट का आकार 9,500 वर्ग फुट से लेकर 16,000 वर्ग फुट तक होगा, जबकि औसत साइज 11,000 वर्ग फुट रहेगा. इस लग्जरी अपारटमेंट की कीमत प्रति वर्ग फुट 80,000 रुपये होगी. इस हिसाब से प्रत्येक अपार्टमेंट का औसत टिकट साइज करीब 100 करोड़ रुपये होगा. हाल ही में मार्केट एक्सपर्ट्स के साथ डीएलएफ के प्रबंध निदेशक अशोक त्यागी कॉन्फ्रेंस कॉल में जुडे़ थे. इस कॉल के दौरान अशोक त्यागी ने जानकारी दी कि कंपनी को मौजूदा प्री-लॉन्च कीमतों के आधार पर गुरुग्राम में इस नए सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट से 26,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है. इस प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट का न्यूनतम आकार 10,300 वर्ग फीट है.
प्रोजेक्ट में होगी लग्जरी सुविधाएं
द डहलियाज अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को 2 लाख वर्ग फुट का क्लबहाउस मिलेगा, जो कैमेलियाज के क्लबहाउस से दोगुना बड़ा है. इसमें प्राइवेट थिएटर, पोकर रूम, बॉलिंग एली, पूल रूम, इनडोर टेबल टेनिस, स्क्वैश कोर्ट, मसाज रूम, स्पा, आइस बाथ के अलावा 2 पूल्स, कोल्ड प्लंज और हॉट प्लंज जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा, बाहरी क्षेत्र में टेनिस और बास्केटबॉल कोर्ट जैसी खेल सुविधाएं भी होंगी. इसके अलावा आप आर्टिफिशियल झील का लुफ्त भी उठा सकेंगे.
गुरुग्राम बना महंगा रियल एस्टेट मार्केट
गुरुग्राम ने अब दिल्ली और मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है और यह भारत का सबसे महंगा रियल एस्टेट मार्केट बन गया है. रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म प्रॉपइक्विटी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट की अनुमानित बिक्री मूल्य करीब 34,000 करोड़ रुपये है, जो कैमेलियाज से 2.5 गुना अधिक है.