दिल्ली में घर बैठे लीजिए ‘समुद्र’ का मजा, यहां 5-7 करोड़ में मिल रहे हैं लग्जरी फ्लैट
ट्रिनिटी इंफ्राटेक ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर 1,200 करोड़ रुपये के निवेश से Sky Palazzo Residences का निर्माण शुरू किया. उत्तर भारत के पहले मैन-मेड बीच रेजिडेंस के रूप में यह प्रोजेक्ट 11 एकड़ में फैला होगा. इसे 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है और इसमें अल्ट्रा-लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Sky Palazzo: जल्द ही लोग दिल्ली-एनसीआर में बीच व्यू (beach view) का आनंद ले सकेंगे. हालांकि, इसके लिए उन्हें मोटा पैसा खर्च करना होगा. यहां बात हो रही है उत्तर भारत के पहले मैन-मेड बीच रेजिडेंस Sky Palazzo की. रियल एस्टेट कंपनी ट्रिनिटी इंफ्राटे ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर अपने अल्ट्रा-लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. करीब 1,200 करोड़ की लागत वाला यह प्रोजेक्ट लगभग 11 एकड़ में फैला हुआ है और इसे उत्तर भारत का पहला मैन-मेड बीच रेजिडेंस बताया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को पिछले महीने RERA की मंजूरी मिली थी और इसका निर्माण 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
क्या है प्रोजेक्ट की खासियत
फेज 1 में Sky Palazzo Residences में कुल 345 अल्ट्रा-लग्जरी रेजिडेंसेज शामिल हैं, जिनमें 3 और 4 BHK विकल्प उपलब्ध हैं. हर यूनिट को चारों ओर से खुला डिजाइन दिया गया है, जिसमें डबल-हाइट डेक, प्राइवेट लिफ्ट लॉबी और 3.65 मीटर की फ्लोर-टू-सीलिंग हाइट जैसी प्रीमियम सुविधाएं मौजूद हैं.3BHK यूनिट्स की कीमत 5.6 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जबकि 4BHK की कीमत 7.4 रुपये करोड़ से ऊपर है. इस प्रोजेक्ट में करीब 1.5 लाख वर्ग फुट में फैला क्लबहाउस और कई रिसॉर्ट-स्टाइल की लग्जरी सुविधाएं भी शामिल हैं. यह पूरी तरह से बीच-थीम पर आधारित है, जो यहां रहने वाले को एक खास और आरामदायक लाइफस्टाईल का अनुभव देगा.
द्वारका के प्राइम लोकेशन पर स्थित
यह प्रोजेक्ट सेक्टर 88B, द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित है, जो कि जयपुर हाईवे (NH 352W) और 75 मीटर चौड़े अपर द्वारका एक्सप्रेसवे के जंक्शन पर आता है. यह मुख्य द्वारका एक्सप्रेसवे से सिर्फ 400 मीटर और आने वाले ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट से मात्र 1 किमी की दूरी पर है, जिससे यह प्रोजेक्ट हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) और प्रीमियम खरीदारों को अपने तरफ आकर्षित कर सकता है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में प्लॉट खरीदने का मौका, 4 अप्रैल से शुरू हो रहा रजिस्ट्रेशन, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ
तेजी से चल रहा काम
बिजनेस स्टैंडर्ड के रिपोर्ट के मुताबिक, RERA अप्रूवल के एक महीने के भीतर खुदाई का काम पूरा कर लिया गया है और अब पाइलिंग का काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही कपनी का कंस्ट्रक्शन पार्टनर भी ऑनबोर्ड हो जाएगा.
Latest Stories

मुंबई के वर्सोवा में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदी जमीन, 1,350 करोड़ रुपये से डेवलप करेगी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट

घर खरीदना हुआ और सेफ! UP RERA ने सख्त किए पेमेंट के नियम, न मानने वाले बिल्डरों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ में प्लॉट खरीदने का मौका, 4 अप्रैल से शुरू हो रहा रजिस्ट्रेशन, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ
