Budget 2025: बजट में SWAMIH Fund-2 का ऐलान, 1 लाख घरों के लिए 15,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में 15,000 करोड़ रुपये के नए 'SWAMIH Fund-2' की घोषणा की हैं. उन्होंने बताया कि स्वामी फंड-1 के तहत आवास परियोजनाओं में 50,000 हाउसिंग यूनिट पूरी हो चुकी हैं और घर खरीदारों को चाबियां सौंपी जा चुकी हैं.केंद्र सरकार ने नवंबर 2019 में 'स्वामी' फंड की घोषणा की थी.

निर्मला सीतारमण Image Credit: PTI

SWAMIH Fund: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. इस बजट में उन्होंने कई घोषणाएं कीं और विभिन्न फंड की ऐलान भी की. वित्त मंत्री ने शनिवार को रुकी हुई हाउसिंग प्रोजेक्ट में एक लाख यूनिट पूरी करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के नए ‘SWAMIH Fund-2’ की घोषणा की. इस फंड का उद्देश्य उन घर खरीदारों को राहत देना है जिनके निवेश अटके हुए हैं.

केंद्र सरकार ने नवंबर 2019 में देश में रुकी हुई हाउसिंग परियोजनाओं को पूरा करने के लिए ‘स्वामी’ नामक फंड की घोषणा की थी. इस फंड का प्रबंधन भारतीय स्टेट बैंक समूह की कंपनी एसबीआईकैप वेंचर्स लिमिटेड करती है. सीतारमण ने अपने बजट भाषण में पहले फंड की सफलता के बाद स्वामी फंड-2 की घोषणा की.

50,000 खरीदारों को सौंपी गई चाबियां

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि स्वामी फंड-1 के तहत आवास परियोजनाओं में 50,000 हाउसिंग यूनिट पूरी हो चुकी हैं और घर खरीदारों को चाबियां सौंपी जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि 2025 में 40,000 और यूनिट पूरी की जाएंगी, जिससे मध्यम वर्ग के परिवारों को मदद मिलेगी. ये परिवार आवास लोन पर ईएमआई का भुगतान कर रहे थे और साथ ही अपने मौजूदा आवास का किराया भी दे रहे थे.

सीतारमण ने कहा, “इस सफलता के आधार पर, स्वामी फंड-2 को सरकार, बैंकों और निजी निवेशकों के योगदान के साथ एक मिश्रित वित्त सुविधा के रूप में स्थापित किया जाएगा.” कुल 15,000 करोड़ रुपये के इस फंड का लक्ष्य अन्य एक लाख यूनिट को तेजी से पूरा करना है.

यह भी पढ़ें: Budget 2025 For Youths: मेडिकल में 10000 नई सीटें, IIT विस्तार, स्टार्टअप लोन के साथ युवाओं को मिले ये बड़े फायदे

बजट हाइलाइट्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा, जिसकी मांग काफी समय से की जा रही थी. साथ ही उन्होंने अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाने की भी बात कही. वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस की लिमिट 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है. किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है. एमएसएमई के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया गया है.