Delhi-NCR के लोगों के लिए good news, इस महीने से शुरू हो जाएगी जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट सर्विस
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही फ्लाइट सर्विस शुरू होने वाली है. इसके लिए लोगों को महज 2 महीने इंतजार करने की जरूरत हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जेवर एयरपोर्ट देश और एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनकर उभर रहा है. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा.
Jewar International Airport: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही वे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भर सकेंगे. क्योंकि आगामी अप्रैल महीने से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट का नियमित परिचान शुरू हो जाएगा. यानी अप्रैल महीने से इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से डोमेस्टिक के साथ-साथ इंटरनेशल सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी. इससे दिल्ली-एनसीआर के अन्य एयरपोर्ट पर यात्रियों का भार कम होगा.
दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने राज्यसभा में कहा कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अप्रैल से फ्लाइट का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़े हवाई अड्डा बनकर उभरेगा. राज्यसभा में सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एयरलाइंस भी जेवर एयरपोर्ट से से अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट की सर्विस शुरू करेगी. इससे देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फ्लाइट कनेक्टिविटी में सुधार आएगा.
ये भी पढ़ें- इस चाइनीज ऐप पर 5 साल पहले लगा था बैन, अब अंबानी का मिला साथ; क्या बदलेगी किस्मत!
कनेक्टिविटी में होगा सुधार
उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट देश और एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनकर उभर रहा है. हमने दिसंबर में एयरपोर्ट पर उड़ान का परीक्षण किया है. मंत्री ने उच्च सदन को बताया कि सब कुछ समयसीमा के अनुसार चल रहा है और बहुत जल्द हम अप्रैल के महीने में जेवर-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नियमित परिचालन शुरू होते देखेंगे. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया और इंडिगो सहित सभी एयरलाइंस नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी में सुधार के लिए बहुत उत्साहित हैं.
100 और एयरपोर्ट जोड़ने पर हो रहा काम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नोएडा एक्सप्रेसवे के ठीक बगल में है. ऐसे में यात्रियों को सड़क मार्ग से एयरपोर्ट तक पहुंचने में भी आसानी होगी. उन्हें किसी तरह का सड़क जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, अन्य सप्लीमेंट्री सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना एक क्रांतिकारी योजना रही है और इसे अगले 10 वर्षों के लिए बढ़ाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि सरकार देश भर में 100 और एयरपोर्ट जोड़ने पर काम कर रही है. कुशीनगर एयरपोर्ट की शुरुआत के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही खोला जाएगा और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यात्रियों से रेलवे ने कमा लिए 80 हजार करोड़, तत्काल, प्रीमियम टिकट और वंदेभारत बने हॉट