मुंबई के वर्सोवा में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदी जमीन, 1,350 करोड़ रुपये से डेवलप करेगी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट
Godrej Properties: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बयान में कहा कि इस प्रोजेक्ट में 4.4 लाख वर्ग फीट बिक्री योग्य क्षेत्र डेवलप करने की संभावना है. वर्सोवा मुंबई के पश्चिमी उपनगर में एक बेहद हाई डिमांड वाला एरिया है, जो मेट्रो, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और लिंक रोड के जरिए कनेक्टिविटी प्रदान करता है.
Godrej Properties: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई के अंधेरी पश्चिम क्षेत्र के आवासीय उपनगर वर्सोवा में अपनी पहली जमीन का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने 4 अप्रैल को एक फाइलिंग में कहा कि इस प्रोजेक्ट में आवासीय घरों के लिए लगभग 4.4 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र है, जिसकी अनुमानित रेवेन्यू क्षमता 1,350 करोड़ रुपये है. गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ गौरव पांडे इस क्षेत्र की ग्रोथ क्षमता और डिमांड की भविष्य की संभावनाओं के बारे में आश्वस्त दिखे.
पहला भूमि अधिग्रहण
गौरव पांडे ने कहा कि यह वर्सोवा में हमारा पहला भूमि अधिग्रहण है और यह इस क्षेत्र की क्षमता में हमारे विश्वास को दर्शाता है. यह मुंबई में हमारी उपस्थिति को और मजबूत करता है और हमारी ग्रोथ रणनीति के साथ मेल खाता है, जो हाई डिमांड वाले माइक्रो मार्केट में हाई क्वालिटी वाले डेवलपमेंट प्रदान करने पर केंद्रित है.
प्रीमियम रेसिडेंशियल डेवलपमेंट
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बयान में कहा कि इस प्रोजेक्ट में 4.4 लाख वर्ग फीट बिक्री योग्य क्षेत्र डेवलप करने की संभावना है, जिसमें मुख्य रूप से अलग-अलग कॉन्फिग्रेशन के प्रीमियम रेसिडेंशियल डेवलपमेंट शामिल हैं. इसमें मौजूदा व्यावसायिक मान्यताओं के आधार पर 1,350 करोड़ रुपये की अनुमानित रेवेन्यू की क्षमता है.
वर्सोवा मुंबई के पश्चिमी उपनगर में एक बेहद हाई डिमांड वाला एरिया है, जो मेट्रो, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और लिंक रोड के जरिए कनेक्टिविटी प्रदान करता है. प्रस्तावित ‘बांद्रा-वर्सोवा सीलिंक’ से भी मुंबई के अन्य क्षेत्रों से कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है.
गोदरेज प्रॉपर्टीज मुंबई में कर रही फोकस
कंपनी ने फरवरी 2025 में कहा था कि गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए मुंबई क्षेत्र ने वित्त वर्ष 25 में बहुत तेज वृद्धि देखी है, जिसमें कुल बिक्री 5,155 करोड़ रुपये रही. यह साल-दर-साल 104 फीसदी की बढ़ोतरी है. दिसंबर तिमाही लगातार छठी तिमाही थी जिसमें गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग वैल्यू दी. गोदरेज प्रॉपर्टीज दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और पुणे के साथ अपने प्रमुख बाजारों में से एक के रूप में मुंबई महानगर क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें भूमि खरीद और ज्वाइंट डेवलपमेंट पाइपलाइन में है.
2024 रहा था रिकॉर्ड साल
कैलेंडर वर्ष 2024 गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए एक रिकॉर्ड वर्ष था, जिसमें बुकिंग मूल्य 28,800 करोड़ रुपये था, जो साल-दर-साल 69% की वृद्धि और 26.38 मिलियन वर्ग फीट क्षेत्र की बिक्री थी. कंपनी ने कहा कि यह भारत में किसी भी लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपर द्वारा कैलेंडर वर्ष में अब तक का सबसे अधिक बुकिंग मूल्य और वॉल्यूम था.
यह भी पढ़ें: क्या अब नहीं लौटेंगे Tata Motors के अच्छे दिन? टैरिफ के झोंके में टूटकर बिखरा शेयर