अब सस्ते में मिलेगा घर, दुकान और जमीन! बैंकों के ‘Baanknet’ पोर्टल का ऐसे उठाएं फायदा
क्या आप सस्ते में घर, दुकान या जमीन खरीदने की सोच रहे हैं? सरकार के नए ई-ऑक्शन पोर्टल ‘Baanknet’ पर आपकी मनचाही प्रॉपर्टी मिल सकती है. जानें कैसे रजिस्टर करें और इस सुनहरे मौके का फायदा उठाएं.
महंगाई के इस दौर में सस्ते घर, दुकान या जमीन खरीदने का सपना हर कोई देखता है. पर अब यह सपना हकीकत में बदल सकता है. सरकारी बैंकों द्वारा ई-नीलामी के लिए तैयार की गई संपत्तियों की पूरी जानकारी अब एक ही पोर्टल पर मिलेगी. सरकार ने नया ई-ऑक्शन पोर्टल ‘Baanknet’ लॉन्च किया है, जहां आप रजिस्ट्रेशन कर आसानी से अपनी पसंदीदा संपत्ति सस्ते में खरीद सकते हैं.
संपत्ति खरीदने की प्रक्रिया हुई आसान
‘Baanknet’ पोर्टल पर वो संपत्तियां लिस्टेड हैं जिन्हें बैंक ने निलामी के लिए चुना है. ऐसे में आप इन प्रॉपर्टी के नीलामी प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं और किफायती दाम में जमीन या कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. इस पोर्टल की मदद से नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाया गया है.
इस पोर्टल पर प्री-ऑक्शन से लेकर पोस्ट-ऑक्शन तक की सभी प्रक्रियाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. इसमें स्वचालित भुगतान गेटवे और KYC टूल्स, ओपन एपीआई आधारित आर्किटेक्चर, स्पेंड एनालिटिक्स के लिए डैशबोर्ड और ग्राहक सहायता के लिए हेल्पडेस्क जैसी सुविधाएं हैं.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आपको बस अपनी बेसिक जानकारी और KYC डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. इसके बाद आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार संपत्तियों की नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Reliance के सहारे भारत में फिर एंट्री करेगा चीन का ये फैशन ब्रांड; Zara से लेकर ये दिग्गज परेशान
सरकार ने लॉन्च किया ‘Baanknet’ पोर्टल
शुक्रवार यानी 3 जनवरी को वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू ने इस पोर्टल को लॉन्च किया. इस मौके पर पब्लिक सेक्टर के बैंकों के प्रबंध निदेशक और सीईओ, डेब्ट रिकवरी अपीलेट ट्रिब्यूनल के चेयरपर्सन, डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल के अधिकारी और भारतीय बैंक एसोसिएशन के डिप्टी सीईओ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
इस पोर्टल पर 1,22,500 से ज्यादा संपत्तियों की जानकारी पहले से उपलब्ध है, जिनकी नीलामी की जाएगी. इनमें आवासीय फ्लैट्स, स्वतंत्र मकान, खाली प्लॉट्स, व्यावसायिक संपत्तियां, औद्योगिक जमीन और दुकानें शामिल हैं.
नागराजू ने बताया कि यह पोर्टल बैंकों की रिकवरी प्रक्रिया को तेज करेगा, जिससे उनके बैलेंस शीट में सुधार होगा और अधिक लोन उपलब्ध कराना संभव होगा. इसके अलावा, तकनीक के इस्तेमाल से यह प्रक्रिया निवेशकों के लिए अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बनेगी.