कमाई के मामले में इस टोल प्लाजा ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

टोल टैक्स सरकार की कमाई का एक बड़ा हिस्सा है, जिनसे नेशनल हाईवे का विकास, रख-रखाव, सुरक्षा, विस्तार आदि चीजें की जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला टोल कौन सा है? जानने के लिए देखें ये वीडियो-

भारत के सबसे व्यस्त राजमार्गों पर पिछले पांच वर्षों में भारी टोल कलेक्शन हुआ है, जिसमें 10 टोल प्लाजा देश ने सबसे अधिक शुल्क कलेक्ट किया है. ग्रैंड ट्रंक रोड, दिल्ली-मुंबई हाईवे और ईस्ट कोस्ट हाईवे सहित भारत के कुछ सबसे महत्वपूर्ण सड़क गलियारों पर स्थित इन प्रमुख टोल पॉइंट्स ने 2019-20 से 2023-24 तक कुल मिलाकर 13,988 करोड़ रुपये से अधिक की राशि कलेक्ट हुई है.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा 20 मार्च को लोकसभा में पेश आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुजरात का भरथना टोल प्लाजा इस सूची में सबसे ऊपर है. राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (NH-48) के वडोदरा-भरूच खंड पर स्थित, भरथना ने पांच साल की अवधि में 2,043.81 करोड़ रुपये का चौंका देने वाला कलेक्शन किया, जिसमें अकेले 2023-24 में 472.65 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कलेक्शन हुआ.