हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में 18 रिहाइशी प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी HDFC कैपिटल, 1500 करोड़ रुपये का निवेश

HDFC कैपिटल, एल्डेको ग्रुप के साथ मिलकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में 18 रिहाइशी प्रोजेक्ट्स में 1,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी. ये प्रोजेक्ट हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल में होंगे, जिनकी कुल रेवेन्यू कैपेसिटी 11,000 करोड़ होगी. यह साझेदारी देश के मिडिल क्लास के लिए बेहतर और सस्टेनेबल हाउसिंग को बढ़ावा देगी.

इन शहरों में शुरू होगा हाउसिंग प्रोजेक्ट. Image Credit: money9live.com

HDFC कैपिटल छोटे शहरों में हाउसिंग डिमांड पर बड़ा दाव लगाते हुए एल्डेको ग्रुप के 18 रिहाइशी प्रोजेक्ट्स में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसकी कुल रेवेन्यू कैपेसिटी लगभग 11,000 करोड़ रुपये है. दरअसल, HDFC कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, HDFC ग्रुप की रियल एस्टेट प्राइवेट इक्विटी शाखा है. इसने दिल्ली स्थित एल्डेको ग्रुप के साथ मिलकर एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म शुरू किया है. इस प्लेटफॉर्म के तहत हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में स्थित टियर 2 और टियर 3 शहरों में 18 रिहाइशी प्रोजेक्ट्स का विकास किया जाएगा.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, HDFC कैपिटल ने कहा कि इन 18 प्रोजेक्ट्स में कुल डेवलपमेंट एरिया 10 मिलियन (1 करोड़) वर्ग फीट से ज्यादा होगा और इनका कुल रेवेन्यू कैपेसिटी लगभग 11,000 करोड़ रुपये होगी. HDFC कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विपुल रूंगटा ने कहा कि हम इस जॉइंट प्लेटफॉर्म में एल्डेको ग्रुप के साथ 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. पिछले महीने, HDFC कैपिटल ने रियल्टी फर्म टोटल एनवायरनमेंट के साथ 1,300 करोड़ रुपये का निवेश किया था, ताकि बेंगलुरु में 10,000 करोड़ रुपये मूल्य के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का विकास किया जा सके.

ये भी पढ़ें- नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे फेज के लिए 2,053 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा शुरू, 8,400 से ज्यादा परिवारों पर होगा असर

क्या बोले HDFC कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर

एल्डेको के साथ इस डील पर बात करते हुए विपुल रूंगटा ने कहा कि हम बड़े मेट्रो शहरों से 300 किमी के दायरे में स्थित टियर-2 और टियर-3 शहरों की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं. एल्डेको के साथ हमारी साझेदारी भारत के बढ़ते मध्य वर्ग के लिए सस्टेनेबल और आकांक्षात्मक हाउसिंग के विकास को प्रोत्साहित करने के हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य इन क्षेत्रों में हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर विकास का लाभ उठाना है, जो इन शहरों को मेट्रो शहरों और रोजगार केंद्रों के करीब ला रहा है.

इन शहरों में शुरू होगा हाउसिंग प्रोजेक्ट्स

रूंगटा ने कहा कि एल्डेको का टियर-2 और टियर-3 शहरों में टाउनशिप विकसित करने का एक सफल ट्रैक रिकॉर्ड है और हम उनके साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं. इन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए जो शहर चुने गए हैं, उनमें हरियाणा के पानीपत और सोनीपत, उत्तराखंड का रुड़की, पंजाब का लुधियाना, हिमाचल प्रदेश का कसौली और उत्तराखंड का ऋषिकेश शामिल हैं.

HDFC कैपिटल ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म कंपनी की भारत में हाउसिंग गैप को भरने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है, खासकर उभरते हुए टियर-2 और टियर-3 शहरों में उच्च गुणवत्ता वाले रिहाइशी समुदायों के विकास के जरिए. एल्डेको ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज बजाज ने कहा कि यह निवेश हमें हाई-ग्रोथ मार्केट्स में तेजी से विस्तार करने का मौका देता है, जो भारत के आर्थिक केंद्रों से जुड़ रहे हैं. भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों में गुणवत्ता वाले आवास की भारी मांग है.

ये भी पढ़ें- गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट, 74 KM लंबी लिंक रोड के निर्माण को मिली मंजूरी; इन गांवों से गुजरेगी सड़क