भारत के इस शहर से गुजरेंगे 9 एक्सप्रेसवे, 6 घंटे की दूरी 2.5 घंटे में सिमटी; बन रहा ट्रांसपोर्टेशन हब

भारत में एक्सप्रेसवे का जाल तेजी से फैल रहा है. कई एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि कई का निर्माण कार्य जारी है. बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास में एक्सप्रेसवे की भूमिका बेहद अहम है. इसी बीच, एक ऐसा शहर भी है जहां से 9 एक्सप्रेसवे गुजरने वाले हैं.

एक्सप्रेसवे Image Credit: Freepik.com

Expressway news: भारत में एक्सप्रेसवे और सड़क बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास हो रहा है. एक्सप्रेसवे बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि, एक शहर ऐसा है जो इस बदलाव में सबसे आगे खड़ा है. इस शहर से एक या दो नहीं बल्कि 9 एक्सप्रेसवे गुजरते हैं. इससे आने वाले दिनों में बिजनेस, ट्रैवल और शहरी विस्तार के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बढ़ने वाले हैं. आइए जानते हैं इस शहर के बारे में.

यहां से गुजरते हैं 9 एक्सप्रेसवे

मेरठ, उत्तर प्रदेश का एक ऐतिहासिक लेकिन तेजी से विकसित होता शहर है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के पास स्थित यह शहर भारत के सबसे बेहतर कनेक्टिविटी वाले शहरों में से एक बनकर उभर रहा है. यहां से 9 एक्सप्रेसवे गुजरने के कारण मेरठ एक प्रमुख ट्रांसपोर्टेशन हब बन गया है. इससे यात्रा का समय कम होने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

मेरठ से गुजरने वाले 9 एक्सप्रेसवे

एक्सप्रेसवे का नामलंबाई (किमी)शहरों को जोड़नावर्तमान स्थिति
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे96दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठआपरेशनल
गंगा एक्सप्रेसवे594मेरठ से प्रयागराजनिर्माणाधीन
मेरठ-कानपुर एक्सप्रेसवे400+मेरठ, अलीगढ़, कानपुरप्रस्तावित
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे210दिल्ली, मेरठ, देहरादूननिर्माणाधीन
शामली-मेरठ एक्सप्रेसवे100+शामली, मेरठप्रस्तावित
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे135सोनीपत, बागपत, गाजियाबाद, मेरठआपरेशनल
वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे135मानेसर, पलवल, सोनीपतआपरेशनल
NH-58 (मेरठ से हरिद्वार)200मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वारउन्नत राजमार्ग
NH-334बी (मेरठ से पानीपत)70मेरठ, बागपत, पानीपतआपरेशनल

यह भी पढ़ें: Honey Singh’s Millionaire India Tour: बिना नाम के बेचा टिकट, जोमैटो की बढ़ेगी मुश्किलें; महाराष्ट्र साइबर सेल भेजेगा नोटिस

समय की बचत

मार्गयात्रा समय पहलेयात्रा का समय
दिल्ली से मेरठ2.5 घंटे45 मिनट
मेरठ से देहरादून6 घंटे2.5 घंटे
मेरठ से प्रयागराज10+ घंटे6 घंटे
मेरठ से कानपुर7+ घंटे4 घंटे

क्यों बन रहा है मेरठ केंद्र

मेरठ को इतने बड़े पैमाने पर एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी के लिए चुना जाना महज संयोग नहीं है. कई कारण हैं जो इस शहर को एक्सप्रेसवे विकास का आदर्श केंद्र बनाते हैं.

  • दिल्ली-एनसीआर के पास: दिल्ली से मेरठ बेहद पास है जो इसे उत्तर भारत में यात्रियों और माल परिवहन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाती है.
  • तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था: शहर का औद्योगिक आधार मजबूत है और रियल एस्टेट सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके लिए बेहतर सड़क आवश्यक है.
  • प्रमुख सरकारी परियोजनाओं का हिस्सा: भारतमाला और गंगा एक्सप्रेसवे जैसी प्रमुख परियोजनाओं के तहत विकसित किए जा रहे कई एक्सप्रेसवे मेरठ से होकर गुजर रहे हैं.
  • मौजूदा सड़कों पर भीड़भाड़ कम करना: दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते यातायात को देखते हुए वैकल्पिक मार्गों की आवश्यकता है, जिससे परिवहन आसान हो सके.