EMI पर लेना चाहते हैं घर तो अपनाएं ये टिप्स, बैंक से तुरंत अप्रूव हो जाएगा होम लोन

आपका जितना अधिक सोर्स ऑफ इनकम रहेगा, बैंक आपको उतना ही अधिक होम लोन अप्रूव करेगा. क्योंकि बैंक लोन देने से पहले कमाई देखता है. वह जानना चाहता है, लोन देने के बाद सामने वाला क्लाइंट ईएमआई भर पाएगा कि नहीं. इसलिए बैंक लोन अप्रूव करने से पहले मंथली इनकम जांचता है. अगर आपकी मंथली इनकम अधिक हैं, तो बैंक होम लोन जल्द अप्रूव कर देगा.

EMI पर लेना चाहते हैं घर तो अपनाएं ये टिप्स, बैंक से तुरंत अप्रूव हो जाएगा होम लोन Image Credit: Freepik

हर किसी की चाहत होती है कि उसके पास अपना घर हो. लेकिन अपना घर होने के लिए पैसा होना भी बहुत जरूरी है. क्योंकि घर खरीदने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. ऐसी स्थिति में मीडिल क्लास के सामने होम लोन ही एक ऑप्शन होता है. ऐसे भी आज के समय में अधिकांश लोग लोन पर घर खरीद रहे हैं. हर महीने ईएमआई देकर कुछ सालों में लोन चुका देते हैं. पर आपको मालूम होना चाहिए कि बैंक भी सभी को होम लोन नहीं देता है. जो लोग लोन चुकाने में समर्थ हैं, बैंक सिर्फ उन्हीं लोगों को लोन देता है. इसके अलावा भी बैंक लोन देने से पहले सामने वाले के हर डॉक्यूमेंट की बारीकी से जांच करता है. ऐसे में आज हम उन टिप्स के बारे में बात करेंगे, जिससे बैंक आसानी से होम लोन अप्रूव कर दे. आपको ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी.

अपनी इनकम बढ़ाएं

आपका जितना अधिक सोर्स ऑफ इनकम रहेगा, बैंक आपको उतना ही अधिक होम लोन अप्रूव करेगा. क्योंकि बैंक लोन देने से पहले कमाई देखता है. वह जानना चाहता है, लोन देने के बाद सामने वाला क्लाइंट ईएमआई भर पाएगा कि नहीं. इसलिए बैंक लोन अप्रूव करने से पहले मंथली इनकम जांचता है. अगर आपकी मंथली इनकम अधिक हैं, तो बैंक होम लोन जल्द अप्रूव कर देगा. इसके अलावा जिसका बिजनेस में ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा और कमाई स्थिर होती है, बैंक उसे भी आसानी से होम लोन पास कर देता है. इसलिए होम लोन लेने से पहले आप ज्यादा सैलरी वाली नौकरी पड़ें.

क्रेडिट स्कोर अच्छा रखें

कोई भी बैंक लोन देने से पहले क्रेडिट स्कोर चेक करता है. यानी बैंक क्रेडिट स्कोर की मदद से आपका ट्रैक रिकॉर्ड देखता है. जैसे अगर आपने पहले लोन लिया था, तो समय पर चुकाया कि नहीं. यानी एक शब्द में कहें, तो बैंक होम लोन देने से पहले जानना चाहता है कि आप लोन लेने के बाद उसे चुकाने में सक्षम हैं या नहीं. इसलिए अपना क्रेडिड स्कोर अच्छा रखें. इसके लिए आपको सभी तरह के बिल का पेमेंट समय पर करना होगा. अगर पहले से लोन चल रहा है कि उसका समय पर आएमआई भरते रहें. इससे भी क्रेडिड स्कोर अच्छा रहता है.

बीच-बीच में करें डाउन पेमेंट

लोन लेते समय कोशिश करें कि डाउन पेमेंट ज्यादा से ज्यादा करें. क्योंकि कोई भी बैंक घर की कीमत का पूरा लोन नहीं देता है. लोन लेते समय आपको डाउन पेमेंट लोन की कुल राशि का 10 से 20 प्रतिशत करना होगा.