नए के बजाए अब पुरानी प्रॉपर्टी की बढ़ रही है डिमांड, किफायती कीमत में ऐसे तैयार हो रहा है सपनो का घर
दिल्ली-एनसीआर में घर की तलाश कर रहे कई लोग अब नए प्रोजेक्ट्स की बजाय पुराने फ्लैट को तरजीह दे रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या वजह है कि करोड़ों की नई बिल्डिंग्स छोड़कर लोग पुराने घरों को पसंद कर रहे हैं? जानिए इस ट्रेंड के पीछे की असली वजह.
दिल्ली-एनसीआर में शानदार नए प्रोजेक्ट्स की चमक-दमक के बीच, आईटी प्रोफेशनल और उनकी जेनेटिक साइंटिस्ट पत्नी ने कुछ अलग चुना. उन्होंने चुना एक पुराना घर. महीनों तक नई बिल्डिंग्स देखने के बाद, उन्होंने अपनी 8 वर्षीय बेटी के लिए ऐसा घर चुना जो ग्लैमर से भरा हुआ तो नहीं ना ही चमकती दिवारें थी लेकिन उनके पॉकेट के लिए बेस्ट थी. उन्होंने नोएडा के एक 20 साल पुराने कॉम्प्लेक्स में 1,500 वर्ग फुट का फ्लैट खरीदा और कहा, “नई बिल्डिंग्स में फैंसी ऐड-ऑन्स तो होते हैं लेकिन कीमतें भी उतनी ही बढ़ी होती हैं. ऊपर से इंटीरियर हमें फिर भी अपने हिसाब से बदलवाना पड़ता है.”
रिनोवेशन से बढ़ी घर
कपल्स ने तय किया कि पुराने फ्लैट को अपने सपनों के घर में बदलेंगे. हालांकि शुरुआत में बजट सीमित था लेकिन जैसे-जैसे काम बढ़ता गया उन्होंने किचन, बाथरूम, लाइटिंग और कैबिनेट्स सब कुछ अपग्रेड कर दिया. आठ महीने और करीब 8 लाख रुपये की अतिरिक्त लागत के बाद 30 लाख रुपये के कुल खर्च में उन्होंने अपने घर को नया लुक दे दिया. इन्होंने बेहद कम दाम में एक सालों पुराने घर को नए में तब्दील कर दिया.
ऐसी ही कहानी दुसरे कपल्स की भी है, जहां पति मर्चेंट नेवी ऑफिसर. उन्होंने हाल ही में एक फ्लैट खरीदा और उसे अपनी मॉर्डन लाइफस्टाइल के मुताबिक ढालने का फैसला किया. बाथरूम पहले से रेनोवेटेड थे तो उन्होंने बाकी हिस्सों को दो महीने में 15 लाख रुपये खर्च कर बदल डाला. इकोनॉमिक टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, “हमें एक पूजा एरिया चाहिए था तो लिविंग रूम में पार्टिशन कर लिया. किचन में लेटेस्ट गैजेट्स लगाए.”
यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ के बीच तिगुना हुआ यह स्टॉक, 350 पार पहुंचा शेयर, 85 रुपये था इश्यू प्राइस
घर अब बन रहा है स्टेटमेंट
Deloitte India की रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे शहरों में भी अब रेनोवेशन का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग नए घर खरीदने के बजाय अब पुराने घर को खरीद कर उसे अपने मुताबिक रेनोवेट करा रहे हैं. लोग अब घरों को केवल रहने की जगह नहीं बल्कि अपनी लाइफस्टाइल का एक्सटेंशन मानने लगे हैं. खासकर बेडरूम और लिविंग रूम को लोग हर पांच साल में नया लुक दे रहे हैं.