कार्तिक आर्यन के पास कितनी प्रॉपर्टी, जानें कितने करोड़ के मालिक
Kartik Aaryan सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि रियल एस्टेट में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक मुंबई में दो नई प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास मुंबई में कई प्रॉपर्टीज हैं. कार्तिक आर्यन का जुहू में दो अपार्टमेंट, जिनकी कीमत लगभग 17.5 करोड़ रुपये प्रति अपार्टमेंट है.
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन मुंबई में दो अपार्टमेंट खरीदने जा रहे हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, वे अंधेरी में एक शानदार रिहायशी अपार्टमेंट और 2,000 वर्ग फीट से ज्यादा का एक कमर्शियल स्पेस खरीदने की तैयारी में हैं. सूत्रों के अनुसार, फिल्म डॉयरेक्टर आनंद पंडित इन प्रॉपर्टी की डील्स में उनकी मदद कर रहे हैं. ये नई प्रॉपर्टीज जुहू, वर्सोवा और अंधेरी के बाद उनके मौजूद अपार्टमेंट की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी. ऐसे में आइए जानते हैं कितनी प्रॉपर्टी के मालिक बन चुके हैं कार्तिक आर्यन.
प्रॉपर्टी से कमाते है इतने करोड़ रुपये?
इन दिनों कार्तिक आर्यन रियल एस्टेट में अपने निवेश लगातार बढ़ा रहे हैं. इससे पहले भी उनके पास मुंबई में कई प्रॉपर्टीज हैं. कार्तिक आर्यन का जुहू में दो अपार्टमेंट, जिनकी कीमत लगभग 17.5 करोड़ रुपये प्रति अपार्टमेंट है. उनकी वर्सोवा में एक अपार्टमेंट है, जिसे इन्होंने सबसे पहले खरीदा था. वहीं अंधेरी में भी इनके एक अपार्टमेंट है.
इसके अलावा वीरा देसाई इलाके में कार्तिक आर्यन ने 2000 स्क्वायर फुट का ऑफिस स्पेस खरीदा है. यहां की खास बात ये है कि, इसी जगह पर अमिताभ बच्चन, सारा अली खान, अजय देवगन और काजोल जैसे सितारों का भी दफ्तर है. इस जगह को भी कार्तिक आर्यन ने किराए पर लगा दिया है. इन प्रॉपर्टीज से कार्तिक हर महीने लाखों रुपये कमाते हैं. जुहू के अपार्टमेंट से उन्हें प्रति अपार्टमेंट 4.5 लाख रुपये किराए के रूप में मिलता है.
कितनी है कार्तिक की नेट वर्थ?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस कि रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन हर फिल्म से 35 से 45 करोड़ रुपये का चार्ज लेते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में उनकी नेटवर्थ 39-46 करोड़ के बीच है. इसके अलावा, वह अरमानी एक्सचेंज, सुपरड्राई, और कैडबरी सिल्क जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट डील से भी मोटी कमाई करते हैं.
कितनी है लग्जरी कार कलेक्शन?
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के पास शानदार लग्जरी कारों का कलेक्शन है, जिसमें शामिल हैं, रेंज रोवर जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है. साथ ही मैकलारेन जीटी जिसकी कीमत 4.7 करोड़ रुपये है और लेम्बोर्गिनी उरुस जो 4.5 करोड़ रुपये की है, इसके अलावा पोर्श 718 बॉक्सस्टर है. इसकी कीमत करीब 1.54 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: रेलकर्मियों की जैकेट पर लगे QR कोड से बुक करा सकेंगे टिकट, जानें प्रॉसेस