देश में कैसे मिलेगा सबको घर, TV9 के महामंच पर मिला जवाब

देश में रियल एस्टेट सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है, मगर मकानों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं, जिससे आम आदमी का घर का सपना अधूरा रह जाता है. TV9 के महामंच पर रियल एस्टेट के दिग्गजों ने इसकी राह बताई. उनका कहना है कि अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा देना जरूरी है. सरकार को सस्ती जमीन उपलब्ध करानी चाहिए और टैक्स में छूट देनी चाहिए. बिल्डर्स को कम लागत वाली तकनीक अपनानी होगी, जैसे प्री-फैब्रिकेटेड ढांचे, ताकि कीमतें कम हों. बैंक सस्ते होम लोन दें और ब्याज दरें घटाएं, जिससे EMI का बोझ हल्का हो. PMAY जैसी योजनाओं को और मजबूत करना होगा, ताकि सब्सिडी का फायदा सीधे आम आदमी तक पहुंचे. छोटे शहरों में भी किफायती प्रोजेक्ट्स शुरू हों, जहां जमीन सस्ती है. दिग्गजों का मानना है कि सरकार, बिल्डर्स और बैंकों के मिले-जुले प्रयासों से ही आम आदमी का घर का सपना सच हो सकता है. ये कदम कीमतें नीचे लाएंगे और मकान खरीदना आसान बनाएंगे.