दुबई में तैयार हो रही दुनिया की दुसरी सबसे ऊंची इमारत, इतनी आएगी लागत
दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा मौजूद है. ऐसे में दुबई में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत बनने जा रही है, जिसकी ऊंचाई 2,377 फीट है.
दुबई अपने स्काई स्क्रैपर्स बिल्डिंग के लिए जाना जाता है. दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा मौजूद है. ऐसे में दुनिया भर से लोग दुबई की इस शानदार बिल्डिंग को देखने जाते हैं. बुर्ज खलीफा की कुल ऊंचाई 2,717 फीट है. दुबई एक बार फिर एक ऐसी ही बिल्डिंग बनाने की तैयारी में है. दरअसल, दुबई में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत बनने जा रही है, जिसकी ऊंचाई 2,377 फीट है.
इस इमारत को दुबई के शेख जायद रोड के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जिले में बनाया जा रहा है. इसका नाम बुर्ज अजीज़ी रखा गया है. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से लगभग 340 फीट छोटी होगी. बुर्ज अजीज़ी मलेशिया के कुआलालंपुर में 2,227 फीट ऊंची मर्डेका 118 को पीछे छोड़ देगी. बुर्ज अजीज़ी में कुल 131 से ज़्यादा मंजिलें होंगी. डेवलपर ने कहा कि यह इमारत दुबई के सबसे ऊंचे रेस्तरां का रिकॉर्ड भी हासिल कर लेगी. वहीं, शहर का सबसे ऊंचा होटल कमरा भी टावर की 118वीं मंजिल पर होगा.
इतनी है लागत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुर्ज अजीज़ी में शानदार अपार्टमेंट और पेंटहाउस, सात मंजिलों में फैला एक वर्टिकल रिटेल सेंटर, एक लक्जरी बॉलरूम, एक बीच क्लब, वेलनेस सेंटर, स्विमिंग पूल, मूवी थिएटर, जिम, मिनी-मार्केट और बच्चों के खेल का मैदान सहित कई आलिशान चीजें शामिल होंगी. अभी तक इस परियोजना में 6 बिलियन दिरहम (लगभग 13,719 करोड़ रुपये) की भारी लागत को पार कर लिया है. डेवलपर के पास 40,000 इकाइयां निर्माणाधीन हैं, जिनकी कीमत अरबों में है.
बुर्ज अजीज़ी का निर्माण इस साल की शुरुआत में शुरू हो चुका है. वहीं, इसे 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है. इस इमारत के अलावा, शहर में दुनिया का सबसे ऊंचा इनफिनिटी पूल, सबसे बड़ा प्राकृतिक फूलों का बगीचा और सबसे बड़ा पिक्चर फ्रेम भी है.