दिल्ली- NCR में घरों की बिक्री में भारी गिरावट, इस साल केवल 61,900 यूनिट की हुई सेलिंग

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी का कहना है कि साल 2024 भारतीय आवास क्षेत्र के लिए मिला-जुला रहा है. इस साल दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. यानी साल 2024 में केवल 61,900 घरों की ही बिक्री हुई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 65,625 था.

इनमें 60 प्रतिशत अल्ट्रा-लक्जरी घर शामिल हैं. Image Credit: getty images

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों (दिल्ली-एनसीआर) में भले ही घरों की बिक्री में गिरावट आई हो, लेकिन रेसिडेंशियल यूनिट्स के निर्माण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कहा जा रहा है कि इस साल दिल्ली-एनसीआर में 44 फीसदी अधिक घरों का निर्णाम बिक्री के लिए किया गया है, जो करीब 53,000 यूनिट है. खास बात यह है कि इनमें 60 प्रतिशत अल्ट्रा-लक्जरी घर शामिल हैं, जिनकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये से अधिक है. वहीं, पिछले साल यानी 2023 के दौरान दिल्ली-एनसीआर में 36,735 नए घरों को लॉन्च किया गया था.

रियल एस्टेट कंसल्टेंट एनारॉक ने भारत के सात प्रमुख शहरों – दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता के 2024 के प्राथमिक (पहली बिक्री) आवास बाजार के आंकड़े जारी किए हैं.एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर ने 2024 में 53,000 नई आवास यूनिट्स लॉन्च कीं, जो 2023 की तुलना में 44 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है.

अल्ट्रा-लक्जरी घरों की ज्यादा मांग

पीटीआई के मुताबिक, आवास बाजार के आंकड़े में कहा गया है कि नई आपूर्ति का 59 प्रतिशत से अधिक अल्ट्रा-लक्जरी सेगमेंट में था, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये से अधिक थी. आंकड़ों के अनुसार, हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री 2024 में 6 प्रतिशत घटकर 61,900 इकाई रह गई, जो पिछले वर्ष 65,625 इकाई थी. कुल मिलाकर, इन सात शहरों में 2023 में 4,45,770 इकाइयों से 2024 के दौरान 4,12,520 इकाइयों पर लॉन्च में 7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इन सात शहरों में घरों की बिक्री 2023 में 4,76,530 इकाइयों से इस वर्ष 4 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 4,59,650 इकाई रह गई.

ये भी पढ़ें- YEIDA ने निकाला ड्रॉ, यमुना एक्सप्रेसवे, जेवर और नोएडा में मिलेंगे प्लॉट, ऐसे चेक करें लिस्ट

बिक्री में मामूली गिरावट

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि 2024 भारतीय आवास क्षेत्र के लिए मिला-जुला रहा है. आम और विधानसभा चुनावों के नकारात्मक प्रभाव के अलावा, परियोजना अनुमोदन में उल्लेखनीय कमी आई. इससे अनिवार्य रूप से नए आवास की आपूर्ति प्रभावित हुई. पुरी ने कहा कि हालांकि 2023 की तुलना में बिक्री में मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन औसत मूल्य वृद्धि और इकाई आकार में वृद्धि के कारण कुल बिक्री मूल्य में 16 प्रतिशत की वृद्धि से इसकी भरपाई हो गई.

ये भी पढ़ें- YEIDA Plot: आज 451 प्‍लॉट का निकलेगा लकी ड्रॉ, घर खरीदारों का सपना होगा पूरा, यहां देख सकेंगे लाइव