न्यूयॉर्क का पेंटहाउस या गुरुग्राम का 4BHK? ₹25 करोड़ की इस तुलना पर लोग भड़क उठे!

क्या आप ₹25 करोड़ में एक शानदार घर लेना चाहेंगे? जानें इस कीमत पर भारत और अमेरिका में क्या मिल सकता है. अंतर देखकर रह जाएंगे हैरान!

न्यूयॉर्क का पेंटहाउस या गुरुग्राम का 4BHK? Image Credit: FreePik

हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट ने भारत और अमेरिका के बीच रियल एस्टेट की कीमतों के अंतर को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ दी है. मैनेजमेंट कंसल्टेंट गुरजोत अहलूवालिया ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में भारत के गुरुग्राम और अमेरिका के न्यूयॉर्क में मिल रहे प्रॉपर्टी ऑपश्न की तुलना की.

एक्स यूजर ने बताया कि जिस भारी कीमत में गुरुग्राम के एक नामी रिहायशी सोसाइटी में 4BHK या 5BHK फ्लैट खरीदा जाता है उतने कीमत पर न्यूयॉर्क जैसे महंगे शहर में शानदार 6-रूम पेंटहाउस लिया जा सकता है.

गुरुग्राम और न्यूयॉर्क के रेट्स में भारी अंतर

अहलूवालिया ने अपने पोस्ट में बताया कि अगर बजट थोड़ा बढ़ाकर ₹26.8 करोड़ कर दिया जाए तो गुरुग्राम के डीएलएफ मैग्नोलियाज जैसी पॉश सोसाइटी में एक 4BHK या 5BHK फ्लैट मिल सकता है. इस सोसाइटी में स्विमिंग पूल, कवर पार्किंग, जिम, स्पा और ग्रीनरी जैसे कई बेहतरीन सुविधाएं हैं.

लेकिन न्यूयॉर्क में $2.85 मिलियन (करीब ₹23 करोड़) में शानदार 6-रूम पेंटहाउस, जो न्यूयॉर्क की आइकॉनिक स्काईलाइन के व्यू के साथ आता है बेहद आराम से खरीदा जा सकता है.

क्या भारत में रियल एस्टेट है “स्कैम”?

गुरजोत अहलूवालिया ने इन दोनों कीमतों की तुलना के बाद भारत के रियल एस्टेट बाजार को “स्कैम” करार दिया. उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.

यूजर्स के क्या हैं विचार?

एक यूजर ने लिखा, “ये एक ऐसा बबल है जो एक दिन फूट जाएगा! भारत में रियल एस्टेट खासकर फ्लैट्स का बाजार पागलपन भरा है.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “अमेरिका में $1 मिलियन में एक शानदार मेंशन खरीदा जा सकता है. भारत में रियल एस्टेट दिनदहाड़े डकैती जैसा है.” तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, “भारत का रियल एस्टेट सबसे बड़ा स्कैम है. इसी रकम में दुबई में बेहतरीन विला मिल सकता है, शायद दो भी.”
इस बहस से ये साफ होता है कि भारत के रियल एस्टेट में भारी असंतोष है, और कई लोग इसे महंगा और अप्रभावी मानते हैं.