जहीर खान और सागरिका ने खरीदा 11 करोड़ का घर, 3 पार्किंग स्पेस के साथ जानें क्या है खासियत

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है. इस अपार्टमेंट की कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह अपार्टमेंट इंडियाबुल्स स्काई में है, जिसमें तीन कार पार्किंग प्लेस हैं.

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान Image Credit: social media

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ मिलकर मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है. इस अपार्टमेंट की कीमत 11 करोड़ रुपये है. इतना महंगा फ्लैट जहीर खान ने अपनी पत्नी के भाई शिवजीत घाटगे के साथ मिलकर खरीदा है. इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 2,158 वर्ग फीट है और बिल्ट-अप एरिया 2,590 वर्ग फीट है.

रियल एस्टेट के एडवाइजर स्क्वायर यार्ड्स ने बताया कि उसने संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा की है, जिसके मुताबिक लेन-देन फरवरी 2025 में रजिस्टर्ड किया गया. स्क्वायर यार्ड्स द्वारा समीक्षा किए गए आईजीआर दस्तावेजों के मुताबिक, इस सौदे पर 66 लाख रुपये का स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज लगा है.

तीन पार्किंग स्पेस

यह अपार्टमेंट इंडियाबुल्स स्काई में स्थित है, जिसे इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा डेवलप किया गया है. अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 2,158 वर्ग फीट और निर्मित क्षेत्रफल 2,590 वर्ग फीट है. इसमें तीन कार पार्किंग प्लेस हैं.

साउथ मुंबई के नजदीक लोअर परेल

रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (RERA) के अनुसार, इंडियाबुल्स स्काई तीन एकड़ में फैली ‘रेडी-टू-मूव-इन’ आवासीय परियोजना है. इस प्रोजेक्ट में रिसेल प्रॉपर्टी की औसत कीमत वर्तमान में 49,096 रुपये प्रति वर्ग फुट है.

इसे भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले JioStar का बड़ा कदम, इन क्षेत्रीय भाषाओं में नए खेल चैनल करेगा लॉन्च

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब

लोअर परेल और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच की दूरी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से 18.3 किलोमीटर है. लोअर परेल मुंबई के पॉश इलाकों में से एक है, जहां कई अच्छे आवासीय और कामर्शियल स्थान हैं. यहां कई रेस्तरां और कॉर्पोरेट ऑफिस भी हैं.

इसे भी पढ़ें- यहां देखें ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच, जानें OTT से लेकर टीवी की लाइव डिटेल और शेड्यूल

जहीर खान एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 2000 से 2014 तक सभी प्रारूपों में इंडियन टीम का प्रतिनिधित्व किया. वह 2002 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले भारतीय टीम का हिस्सा थे और 2011 क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.