इन 15 छोटे शहरों में घरों की सबसे ज्यादा डिमांड, बिक गए 1.52 लाख करोड़ के घर

पिछले कुछ सालों में भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि यह बढ़ोतरी केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि छोटे शहरों में भी यही ट्रेंड नजर आ रहा है. 2023 की तुलना में 2024 में इन शहरों में लोगों ने अधिक घर खरीदे हैं. 2024 में, शीर्ष 15 टियर-2 शहरों में घरों की बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 1,78,771 यूनिट हो गई.

टियर-2 शहरों में रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी Image Credit: money9live.com

भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी देखी जा रही है, और छोटे शहरों में भी यही ट्रेंड नजर आ रहा है. 2024 में, शीर्ष 15 टियर-2 शहरों में घरों की बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 1,78,771 यूनिट हो गई, जबकि कीमत 20 फीसदी बढ़कर 1,52,552 करोड़ रुपये हो गई. रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म PropEquity के अनुसार, 2023 में घरों की बिक्री 1,71,903 यूनिट रही, जबकि इनकी कुल कीमत 1,27,505 करोड़ रुपये थी. 2024 में घरों की बिक्री में कोयंबटूर में सबसे अधिक 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि विशाखापत्तनम में 21 फीसदी की गिरावट आई. भुवनेश्वर में कीमतों में 47 फीसदी की उछाल देखी गई, जबकि नासिक में कीमत 2 फीसदी घटी.

पश्चिमी भारत – 7 शहर

रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी भारत के सात शहरों में 2024 में 1,38,554 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 1,34,031 यूनिट था. यानी, 2023 की तुलना में 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कीमत 18 फीसदी बढ़कर 1,10,939 करोड़ रुपये हो गई.

  • सूरत में घरों की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी, इसके बाद गांधीनगर में 8 फीसदी, गोवा में 5 फीसदी, अहमदाबाद में 4 फीसदी और नागपुर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
  • नासिक में घरों की बिक्री 10 फीसदी और वडोदरा में 3 फीसदी घटी.
  • केवल नासिक में कीमत में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

उत्तरी भारत – 3 शहर

उत्तर भारत के तीन शहरों में 2024 में 18,889 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 18,420 यूनिट था, यानी इसमें 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. 2024 में कुल कीमत 23 फीसदी बढ़कर 19,127 करोड़ रुपये हो गई.

  • जयपुर में घरों की बिक्री 5 फीसदी और लखनऊ में 1 फीसदी बढ़ी, जबकि मोहाली में 1 फीसदी की गिरावट आई.
  • जयपुर में कीमत 39 फीसदी, लखनऊ में 5 फीसदी और मोहाली में 18 फीसदी बढ़ी.

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते इन 9 म्यूचुअल फंड्स में निवेश का मौका, इस दिन से होगी सब्सक्रिप्शन की शुरुआत

दक्षिणी भारत – 3 शहर

दक्षिण भारत के तीन शहरों में 2024 में 10,941 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 10,648 यूनिट था. यानी 2.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वहीं, कीमत 15 फीसदी बढ़कर 11,404 करोड़ रुपये हो गई.

  • कोयंबटूर में घरों की बिक्री 36 फीसदी, और त्रिवेंद्रम में 16 फीसदी बढ़ी.
  • विशाखापत्तनम में बिक्री 21 फीसदी घटी.
  • केवल विशाखापत्तनम में कीमत 1 फीसदी घटी.

पूर्वी और मध्य भारत – 2 शहर

पूर्वी और मध्य भारत के दो शहरों में 2024 में 10,387 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि 2023 में यह 8,804 यूनिट थी. 2024 में इन शहरों में कुल कीमत 45 फीसदी बढ़कर 11,082 करोड़ रुपये हो गई.

  • भुवनेश्वर में घरों की बिक्री 23 फीसदी और भोपाल में 10 फीसदी बढ़ी.
  • भोपाल में कीमत 38 फीसदी, और भुवनेश्वर में 47 फीसदी बढ़ी.