इन 15 छोटे शहरों में घरों की सबसे ज्यादा डिमांड, बिक गए 1.52 लाख करोड़ के घर

पिछले कुछ सालों में भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि यह बढ़ोतरी केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि छोटे शहरों में भी यही ट्रेंड नजर आ रहा है. 2023 की तुलना में 2024 में इन शहरों में लोगों ने अधिक घर खरीदे हैं. 2024 में, शीर्ष 15 टियर-2 शहरों में घरों की बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 1,78,771 यूनिट हो गई.

टियर-2 शहरों में रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी Image Credit: money9live.com

भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी देखी जा रही है, और छोटे शहरों में भी यही ट्रेंड नजर आ रहा है. 2024 में, शीर्ष 15 टियर-2 शहरों में घरों की बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 1,78,771 यूनिट हो गई, जबकि कीमत 20 फीसदी बढ़कर 1,52,552 करोड़ रुपये हो गई. रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म PropEquity के अनुसार, 2023 में घरों की बिक्री 1,71,903 यूनिट रही, जबकि इनकी कुल कीमत 1,27,505 करोड़ रुपये थी. 2024 में घरों की बिक्री में कोयंबटूर में सबसे अधिक 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि विशाखापत्तनम में 21 फीसदी की गिरावट आई. भुवनेश्वर में कीमतों में 47 फीसदी की उछाल देखी गई, जबकि नासिक में कीमत 2 फीसदी घटी.

पश्चिमी भारत – 7 शहर

रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी भारत के सात शहरों में 2024 में 1,38,554 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 1,34,031 यूनिट था. यानी, 2023 की तुलना में 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कीमत 18 फीसदी बढ़कर 1,10,939 करोड़ रुपये हो गई.

उत्तरी भारत – 3 शहर

उत्तर भारत के तीन शहरों में 2024 में 18,889 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 18,420 यूनिट था, यानी इसमें 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. 2024 में कुल कीमत 23 फीसदी बढ़कर 19,127 करोड़ रुपये हो गई.

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते इन 9 म्यूचुअल फंड्स में निवेश का मौका, इस दिन से होगी सब्सक्रिप्शन की शुरुआत

दक्षिणी भारत – 3 शहर

दक्षिण भारत के तीन शहरों में 2024 में 10,941 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 10,648 यूनिट था. यानी 2.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वहीं, कीमत 15 फीसदी बढ़कर 11,404 करोड़ रुपये हो गई.

पूर्वी और मध्य भारत – 2 शहर

पूर्वी और मध्य भारत के दो शहरों में 2024 में 10,387 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि 2023 में यह 8,804 यूनिट थी. 2024 में इन शहरों में कुल कीमत 45 फीसदी बढ़कर 11,082 करोड़ रुपये हो गई.

Latest Stories

नोएडा में जमीन खरीदने का सुनहरा मौका! सरकार ने लॉन्च की नई स्कीम, इन लोगों को मिलेगा पहला फायदा

आप भी वाराणसी में घर बनाने के लिए खरीद सकते हैं प्लॉट, नीलामी में हिस्सा लेने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन

दिल्ली-NCR सहित इन शहरों में प्रॉपर्टीज की मांग मजबूत, गोदरेज ने 28,000 करोड़ रुपये का बेचा घर

MCD का बड़ा ऐलान, 31 मार्च तक खुले रहेंगे प्रॉपर्टी टैक्स ऑफिस, सभी शनिवार को काम करेंगे कर्मचारी

भारत के इस शहर से गुजरेंगे 9 एक्सप्रेसवे, 6 घंटे की दूरी 2.5 घंटे में सिमटी; बन रहा ट्रांसपोर्टेशन हब

सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक प्रोजेक्ट्स के लिए NBCC की नियुक्ति पर लगाई रोक, 27000 होमबायर्स के सपनों पर फिर संकट