आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा YEIDA का नया ऑफिस, 27,800 स्क्वायर मीटर में होगा निर्माण
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) सेक्टर-18, गौतमबुद्ध नगर में 27,800 स्क्वेयर मीटर में अपना नया ऑफिस परिसर बना रहा है. यह फ्यूचर-रेडी इंफ्रास्ट्रक्चर GRIHA 5 स्टार सर्टिफिकेशन, EV चार्जिंग स्टेशन, स्मार्ट लाइटिंग, लाइब्रेरी, जिम और डेसिग्नेटेड पार्किंग जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

पंकज चतुर्वेदी: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के लिए नए सेंट्रल ऑफिस परिसर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. YEIDA का नया ऑफिस गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-18 में बनेगा और कुल 27,800 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में फैला होगा. इस नए परिसर में एक साथ 800 लोग बैठ सकेंगे. यमुना एक्सप्रेसवे से इसकी दूरी मात्र 110 मीटर होगी. यह परिसर वर्क-फ्रेंडली डिजाइन के आधार पर विकसित किया जाएगा. इसमें बैंक,लाइब्रेरी, जिम, EV चार्जिंग स्टेशन, डेसिग्नेटेड पार्किंग स्थल तथा सौर ऊर्जा संयंत्र जैसी सुविधाएं होंगी. इस संबंध में YEIDA द्वारा कॉन्सेप्ट प्लान तैयार किया गया है.
योजना के अनुसार, परिसर को GRIHA 5 स्टार रेटिंग सर्टिफिकेशन प्राप्त करने योग्य बनाया जाएगा और इसकी कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. यहां हाई-स्पीड एलिवेटर्स, 24 घंटे CCTV सर्विलांस तथा सुंदर लैंडस्केप प्लाजा जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
भव्य एंट्री
YEIDA के कॉन्सेप्ट प्लान के अनुसार, नए परिसर में भव्य एंट्री लॉबी का निर्माण होगा, जो आने वाले लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनेगी. यह खूबसूरत लैंडस्केप प्लाजा के भीतर स्थित होगी और फ्यूचर-रेडी इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त होगी. परिसर में आकर्षक हरित क्षेत्र का निर्माण और विकास भी किया जाएगा.
इसके अलावा, स्टाफ पार्किंग, VIP पार्किंग समेत कई प्रकार की पार्किंग सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों को वाहन पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी. कम्यूनिटी एंगेजमेंट और सोशल इंटरैक्शन को बढ़ावा देने के लिए परिसर के ओपन स्पेसेस को आकर्षक बनाने हेतु विशेष आर्किटेक्चरल डिजाइन अपनाई जाएगी.
भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, परिसर को सस्टेनेबिलिटी और कम ऊर्जा खपत वाले परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां स्मार्ट लाइटिंग और प्राकृतिक लाइट की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 1 मई से नहीं लागू होगा GPS आधारित टोल सिस्टम, सरकार का बड़ा अपडेट, अभी ANPR की तैयारी
45,528.18 स्क्वेयर मीटर में निर्माण
YEIDA द्वारा तैयार किए गए प्रारंभिक खाके के अनुसार, परिसर का कुल प्रसार 27,800 स्क्वेयर मीटर में होगा, जबकि ऑफिस का कुल बिल्ट-अप एरिया 45,528.18 स्क्वेयर मीटर होगा. परिसर में कई प्रकार की सुविधाओं का निर्माण और विकास किया जाएगा, जिसके लिए कॉन्सेप्ट प्लान के माध्यम से एक प्रारंभिक रूपरेखा तय कर ली गई है.
इसके अंतर्गत सर्विस रोड, प्रवेश और निकास द्वार, बाउंड्री वॉल समेत अनेक प्रकार के स्ट्रक्चर्स के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है. योजना के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-18 स्थित प्लॉट नंबर F-4 पर प्रस्तावित इस परिसर का निर्माण किया जाएगा. यह नया ऑफिस यमुना एक्सप्रेसवे से सटेगा और केवल 110 मीटर की दूरी पर स्थित होगा.
Latest Stories

1 मई से नहीं लागू होगा GPS आधारित टोल सिस्टम, सरकार का बड़ा अपडेट, अभी ANPR की तैयारी

यूपी में आम आदमी को बड़ी राहत, नक्शा पास कराए बिना ही बना पाएंगे घर और दुकान

Gensol जैसे स्कैम कैसे पहचानें? विजय केडिया ने बताए 10 रेड फ्लैग, देखते ही दौड़ लें उल्टे पैर!
