मुंबई के तंग सड़कों-छोटे कमरों से परेशान हीरानंदानी ने बनाया 25,000 वर्ग फुट का पेंटहाउस, देखें तस्वीरें!

मुंबई की तंग गलियों से परेशान निरंजन हीरानंदानी ने अपना 25,000 स्क्वायर फीट का पेंटहाउस बना लिया. यह पेंटहाउस शहर में शानो-शौकत का नया आयाम पेश कर रहा है. अंदर के डिजाइन और सुविधाएं देखकर हर कोई हैरान रह गया.

रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े हीरानंदानी समूह के प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी Image Credit: Abhijit Bhatlekar/Mint via Getty Images

मुंबई, जहां हर वर्ग फुट जमीन करोड़ों में बिकता है और लोग छोटे-छोटे फ्लैट्स में रहने को मजबूर होते हैं, वहीं एक ऐसा पेंटहाउस भी है जो इस शहर की तंगहाली को चुनौती देता है. मशहूर रियल एस्टेट कारोबारी निरंजन हीरानंदानी के 25,000 वर्ग फुट के इस पेंटहाउस ने लग्जरी और शानो-शौकत की झलक दिखा दी.

शानदार पेंटहाउस की झलक

74 वर्षीय निरंजन हीरानंदानी ने हाल ही में यूट्यूब क्रिएटर शरण हेगड़े के साथ एक इंटरव्यू में अपने इस भव्य घर की झलक साझा की. इस वीडियो को “You Won’t Believe What’s Inside Hiranandani’s 25,000 Sq Ft Luxury Penthouse” शीर्षक से पोस्ट किया गया, जो अपलोड होते ही वायरल हो गया. वीडियो के जरिए दर्शक इस आलीशान घर के बड़े स्पेस एरीया, आधुनिक डिजाइन और लग्जरी सुविधाओं से रूबरू हुए.

हीरानंदानी ने घर की खासियत का जिक्र करते हुए बताया कि पूरे मुंबई में ये एकमात्र ऐसा घर है जहां से आपको पवई झील और विहार झील एक साथ देख सकते हैं.

फोटो क्रेडिट- Finance with Sharan

यह भी पढ़ें: EaseMyTrip की कहां लुढ़क गई ट्रिप, जानें क्यों मची है उथल-पुथल, शेयर भी गिरा

तंग सड़के देख कर आया ख्याल

वीडियो में हीरानंदानी ने अपने शुरुआती दिनों और मुंबई की बदहाल इन्फ्रास्ट्रक्चर समस्याओं को याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे मुंबई के अंधेरी स्थित लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में रहते हुए खराब सड़कें, पानी की कमी और अव्यवस्थित सीवेज सिस्टम ने उन्हें हताश कर दिया था. तभी उन्होंने पवई को एक आधुनिक, स्वनिर्मित टाउनशिप बनाने का सपना देखा.

फोटो क्रेडिट- Finance with Sharan

हीरानंदानी ने कहा, “जब मैं लोखंडवाला में रहता था, तब मैंने तय किया कि एक दिन मैं एक ऐसी जगह बनाऊंगा जहां सब कुछ मेरा बनाया गया होगा—सड़कें, स्ट्रीट लाइट्स, पानी की व्यवस्था, और हरा-भरा माहौल. मेरे परिवार को यह सपना पागलपन लगा लेकिन मैंने इसे हकीकत में बदल दिया.”

फोटो क्रेडिट- Finance with Sharan