CM योगी का इस कंपनी पर चला हंटर, रोज देना होगा 10 लाख रुपये का जुर्माना; बना रही है जेवर एयरपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सितंबर 2024 तक शुरू होना था. कोविड-19 महामारी के कारण निर्माण में देरी हुई. इसलिए, इसे दिसंबर 2024 तक तीन महीने की अतिरिक्त मोहलत दी गई. लेकिन अब घरेलू उड़ानें 15 मई और अंतरराष्ट्रीय 25 जून से शुरू होंगी. टर्मिनल बिल्डिंग का काम 80 फीसदी पूरा हो गया है.
Jewar Airport Construction: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) पर तगड़ा एक्शन लिया है. योगी सरकार ने YIAPL पर 10 लाख रुपये रोजाना के हिसाब से जुर्माना लगाया है. सरकार ने ये एक्शन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में देरी होने के चलते YIAPL पर लिया है. YIAPL जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कर रही है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सितंबर 2024 तक शुरू किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण निर्माण में देरी हुई, जिसके चलते इसे दिसंबर 2024 तक तीन महीने की अतिरिक्त मोहलत दी गई. हालांकि, जब एयरपोर्ट अप्रैल की संशोधित समय-सीमा तक भी तैयार नहीं हुआ, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुर्माना लगाने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें- पहले अंसल पर FIR, अब पत्नी ने 241 करोड़ का बेचा बंगला, जानें क्या है मामला
15 मई तक घरेलू उड़ानें चालू करने के निर्देश
यह जुर्माना 1 जनवरी से लागू होगा और इसे रियायत समझौते के तहत लागू किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि जब तक एयरपोर्ट चालू नहीं हो जाता, तब तक जुर्माना जारी रहेगा. फिलहाल, एयरपोर्ट के संचालन की नई तारीख मध्य मई तय की गई है. वहीं, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा कि यूपी सरकार ने YIAPL को निर्देश दिया है कि 15 मई तक घरेलू उड़ानें और 25 जून तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएं.
यह निर्देश 10 मार्च को हुई एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में दिया गया, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट के निर्माण, खासकर टर्मिनल बिल्डिंग की धीमी प्रगति पर चिंता जताई. अधिकारियों ने कहा कि यूपी के मुख्य सचिव आने वाले हफ्तों में एयरपोर्ट को लेकर एक और समीक्षा बैठक करेंगे.
टर्मिनल बिल्डिंग का 80 फीसदी निर्माण पूरा
मामले से जुड़े लोगों के अनुसार, एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का 80 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्री सेक्शन, नेविगेशन उपकरण और अन्य जरूरी ढांचे का काम अभी बाकी है. इसके अलावा, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावर बनकर तैयार है, लेकिन संवेदनशील उपकरणों की इंस्टालेशन के लिए जरूरी एयर-कंडीशंड कमरे 31 मार्च तक तैयार होने चाहिए. इसके बाद, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को पूरा सेटअप लगाने में करीब 20 दिन लगेंगे.
ये भी पढ़ें- हर प्रॉपर्टी नहीं होती फायदे का सौदा, खतरे में हैं ये प्रोजेक्ट, फिनफ्लुएंसर ने बता दिया कच्चा-चिट्ठा