पहले अंसल पर FIR, अब पत्नी ने 241 करोड़ का बेचा बंगला, जानें क्या है मामला

Ansal Group के प्रमोटर सुशील अंसल की पत्नी कुसुम अंसल ने लुटियंस दिल्ली के फिरोज शाह रोड स्थित 6,364 वर्ग गज के बंगले को 241 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह डील 2 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से हुई, जिससे यह देश की सबसे महंगी रियल एस्टेट डील्स में शामिल हो गई. इस संपत्ति को गुजरात स्थित Yatah Enterprises ने खरीदा, जिसने 17.56 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी चुकाई है.

Ansal Group के प्रमोटर सुशील अंसल की पत्नी कुसुम अंसल ने लुटियंस दिल्ली स्थित फिरोज शाह रोड पर अपना बंगला 241 करोड़ रुपये में बेच दिया है. Image Credit:

Ansal Group: Ansal Group के प्रमोटर सुशील अंसल की पत्नी कुसुम अंसल ने लुटियंस दिल्ली स्थित फिरोज शाह रोड पर अपना बंगला 241 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह डील ऐसे समय में हुई है जब Ansal Group कई कानूनी चुनौतियों का सामना कर रहा है. यह डील 2 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से हुई, जिससे यह भारत की सबसे महंगी रियल एस्टेट डील्स में शामिल हो गई. इस डील ने मुंबई में हुई कई हाई-प्रोफाइल रियल एस्टेट डील्स को भी पीछे छोड़ चुका है.

Sotheby’s Realty के जरिए हुई डील

इस प्रॉपर्टी को India Sotheby’s International Realty की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था. कंपनी ने डील के वित्तीय पहलुओं पर कमेंट करने से इनकार किया, लेकिन यह पुष्टि की कि उसे इस प्रॉपटी की एक्सक्लूसिव बिक्री का अधिकार मिला था.

गुजरात की कंपनी ने खरीदी संपत्ति

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, गुजरात स्थित Yatah Enterprises ने इस बंगले को खरीदा और 17.56 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी व कॉरपोरेशन टैक्स का भुगतान किया. हालांकि, Yatah Enterprises ने इस डील पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

SARFAESI एक्ट के तहत हुई बिक्री

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, प्रणव अंसल, जो सुशील और कुसुम अंसल के बेटे हैं, ने बताया कि यह ट्रांजैक्शन SARFAESI एक्ट के तहत एक लेंडर द्वारा किया गया था. इस बंगले से मिली रकम का कुछ हिस्सा कंपनी के कर्ज चुकाने में इस्तेमाल किया गया था. डील के अनुसार, सुशील अंसल और तीन कंपनियां मिलकर 6,364 वर्ग गज के इस बंगले की मालिक थीं, जो लुटियंस दिल्ली के सबसे बड़े प्लॉट्स में से एक है.

ये भी पढ़ें- बुआ ने खोल दी हल्‍दीराम की किस्‍मत, 85000 करोड़ की लगी लॉटरी! 88 साल पुराना खुला राज

ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला

अंसल ग्रुप के खिलाफ गाजियाबाद में दो सप्ताह पहले एक और एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस के मुताबिक, इस एफआईआर में धोखाधड़ी और जालसाजी सहित कई आरोप लगाए गए हैं. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के सहायक अभियंता ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, जो प्रवर्तन जोन-5 से जुड़े हैं ने यह शिकायत दर्ज कराई थी. इस आधार पर अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (APIL) के खिलाफ क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.