बिहार के इन शहरों में सस्ते घर खरीदने की मौका, LIC कर रही है नीलामी, जाने क्या है प्रोसेस

LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने बिहार के पूर्वी चंपारण, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में स्थित तीन संपत्तियों को ई-नीलामी के माध्यम से बेचने की घोषणा की है. यह नीलामी 11 मार्च 2025 को www.bankeauctions.com पर होगी. इच्छुक बोलीदाता 10 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

Image Credit: Freepik

E-auction 3 properties in Bihar: बिहार में LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) द्वारा ई-नीलामी के माध्यम से तीन संपत्तियों की बिक्री की जाएगी. यह नीलामी सारफेसी अधिनियम, 2002 के तहत की जा रही है, क्योंकि संपत्ति मालिकों ने बकाया लोन का भुगतान नहीं किया. यह संपत्तियां पूर्वी चंपारण, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिलों में स्थित हैं. जो लोग नीलामी में भाग लेना चाहते हैं, वे LIC HFL द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़कर अपनी बोली लगा सकते हैं.

पूर्वी चंपारण में 650 वर्ग फीट का घर की नीलामी

पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित वास्तु विहार में एक घर को नीलामी के लिए रखा गया है. इस घर का भूमि और निर्मित क्षेत्रफल 650 वर्ग फीट है. यह खसरा नंबर 33, खाता नंबर 33 में आता है और 18 मई 2013 को रजिस्टर किया गया था. इस संपत्ति पर 18 दिसंबर 2023 को डिमांड नोटिस जारी हुआ था. इसकी रिजर्व कीमत 10,06,200 रुपये और बोली लगाने के लिए आवश्यक जमा राशि (EMD) 1,00,620 रुपये तय की गई है.

ये भी पढ़ें- Room Rent: डबल डिजिट में बढ़ रहा है इन शहरों में रूम रेंट, जानें सबसे महंगा कौन

मधुबनी में 2200 वर्ग फीट का घर की बिक्री

मधुबनी जिले के तुलसी नगर (थाना संख्या 62) में एक घर नीलामी के लिए रखा गया है. इस घर का भूमि क्षेत्रफल 1425 वर्ग फीट और निर्मित क्षेत्रफल 2200 वर्ग फीट (G+1) 1100+1100 वर्ग फीट है. इस संपत्ति पर 29 नवंबर 2021 को डिमांड नोटिस जारी किया गया था. इसकी आरक्षित कीमत 62,70,000 रुपये और बोली लगाने के लिए आवश्यक जमा राशि (EMD) 6,27,000 रुपये रखी गई है.

मुजफ्फरपुर में 1232 वर्ग फीट का घर की नीलामी

मुजफ्फरपुर जिले के मौजा नजीरपुर (अहियापुर थाना, अंचल मुशहरी) में 1232 वर्ग फीट की संपत्ति ई-नीलामी के तहत बेची जाएगी. यह संपत्ति थाना संख्या 669, खाता संख्या 42 में स्थित है. इस पर 18 दिसंबर 2023 को डिमांड नोटिस जारी हुआ था. इसकी आरक्षित कीमत 38,13,000 रुपये और बोली लगाने के लिए आवश्यक जमा राशि (EMD) 3,81,300 रुपये तय की गई है.

ई-नीलामी की तारीख और प्रक्रिया

ई-नीलामी 11 मार्च 2025 को दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. इच्छुक बोलीदाता 10 मार्च 2025 तक ई-बिड फॉर्म जमा कर सकते हैं. संपत्तियों का निरीक्षण 07 मार्च 2025 को किया जा सकता है. नीलामी www.bankeauctions.com पर ऑनलाइन आयोजित होगी और इसे Clindia.com द्वारा संचालित किया जाएगा.

नीलामी की शर्तें

  1. बोलीदाता को रजिस्ट्रेशन कर ई-नीलामी में भाग लेना होगा.
  2. सफल बोलीदाता को 25 फीसदी राशि तुरंत जमा करनी होगी, शेष 75 फीसदी भुगतान 15 दिनों में करना होगा.
  3. बोली की न्यूनतम वृद्धि 20,000 रुपये तय की गई है.
  4. संपत्ति से जुड़े बकाया कर, बिजली-पानी के बिल, स्टांप शुल्क आदि की जिम्मेदारी खरीदार की होगी.
  5. LIC HFL को नीलामी को रद्द, स्वीकार या संशोधित करने का पूरा अधिकार होगा.