दिल्ली में जमकर बढ़ीं लग्जरी हाउसिंग की कीमतें, दुनिया के टॉप 100 शहरों में इतने नंबर पर पहुंची मुंबई
Luxury Housing Price Rise: देश की राजधानी दिल्ली में लग्जरी घरों की कीमतें जमकर बढ़ी हैं. इसके अलावा मुंबई और बेंगलुरु के रेट में भी इजाफा हुआ है. रियल एस्टेट सेक्टर में इन शहरों के बढ़ते आकर्षण के चलते यह ग्रोथ देखने को मिली है.
Luxury Housing Price Rise: देश में लग्जरी घरों की कीमतों में तेजी से उछाल आया है. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे शहरों में लग्जरी घर महंगे हुए हैं. नाइट फ्रैंक के अनुसार, पिछले साल लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट में सालाना कीमत बढ़ोतरी के मामले में दिल्ली ग्लोबल स्तर पर 100 शहरों में से 18वें स्थान पर पहुंच गई है. ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक की ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2025’ से पता चला है कि प्राइम इंटरनेशनल रेजिडेंशियल इंडेक्स (PIRI 100) की वैल्यू 2024 में 3.6 फीसदी बढ़ी है. ट्रैक किए गए 100 लग्जरी रेसिडेंशियल मार्केट में से 80 ने नेगेटिव या समान एनुअल प्राइ ग्रोथ दर्ज की है.
किस नंबर पर है दिल्ली?
भारतीय शहरों में दिल्ली 18वें स्थान पर है, जो लग्जरी आवासीय कीमतों में 6.7 फीसदी साल-दर-साल (YoY) ग्रोथ के कारण एक महत्वपूर्ण उछाल है. मुंबई 21वें स्थान पर है, जबकि बेंगलुरू 40वें स्थान पर है. नाइट फ्रैंक ने कहा कि दिल्ली 2023 में 37वें स्थान से 2024 में 18वें स्थान पर पहुंच गई, जबकि बेंगलुरु 59वें स्थान से 40वें स्थान पर पहुंच गया. मुंबई 2023 से तेरह स्थान नीचे गिरकर 21वें स्थान पर आ गया है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के नाविक को कितना देना पड़ेगा इनकम टैक्स, जिसने कमाए 30 करोड़
टॉप पर कौन सा शहर?
18.4 फीसदी की वार्षिक ग्रोथ के साथ सियोल रैंकिंग में सबसे आगे है, जबकि 17.9 फीसदी (2023 में सबसे आगे) के साथ मनीला दूसरे स्थान पर खिसक गया. दुबई (16.9 फीसदी), रियाद (16 फीसदी) और टोक्यो (12.1 फीसदी) टॉप पांच में शामिल हैं.
रियल एस्टेट सेक्टर में शहरों का बढ़ रहा आकर्षण
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और एमडी शिशिर बैजल ने कहा कि दिल्ली और बेंगलुरु ने ग्लोबल लक्जरी रेसिडेंशियल मार्केट में ग्रोथ का प्रदर्शन किया है. दोनों ने 2024 के लिए नाइट फ्रैंक के PIRI 100 में क्रमश 18वें और 40वें स्थान पर पहुंचने के लिए 19 रैंक की छलांग लगाई है. उन्होंने कहा कि यह ग्रोथ हाई लेवल रियल एस्टेट सेक्टर में इन शहरों के बढ़ते आकर्षण को दर्शाती है, जिसे इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार, आर्थिक ग्रोथ और लक्जरी संपत्तियों की बढ़ती मांग का समर्थन प्राप्त है.