MCD का बड़ा ऐलान, 31 मार्च तक खुले रहेंगे प्रॉपर्टी टैक्स ऑफिस, सभी शनिवार को काम करेंगे कर्मचारी

MCD Property Tax Office: दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि प्रॉपर्टी टैक्स ऑफिस सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. एमसीडी ने कहा है कि प्रॉपर्टी टैक्स ऑफिस आने वाले टैक्सपेयर्स को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए कार्यालयों में पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों के लिए बड़ी खबर. Image Credit: @tv9

Property Tax Office: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने ऐलान किया है कि उसके जोनल कार्यालयों और मुख्यालय में स्थित प्रॉपर्टी टैक्स ऑफिस 31 मार्च तक खुले रहेंगे. खास बात यह है कि इस दौरान आने वाले सभी शनिवार को भी प्रॉपर्टी टैक्स ऑफिस में कर्मचारी काम करेंगे. यानी दिल्ली के लोग शनिवार को भी प्रॉपर्टी टैक्स ऑफिस में जाकर टैक्स पेमेंट कर सकते हैं. MCD का कहना है कि प्रॉपर्टी टैक्स पेमेंट को आसान बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है, ताकि आम जनता को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.

पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि प्रॉपर्टी टैक्स ऑफिस सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. इससे टैक्सपेयर्स को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, MCD के इस फैसले का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रॉपर्टी ऑनर्स और कब्जाधारियों को समय सीमा से पहले अपने प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न दाखिल करने का पर्याप्त अवसर मिले.

ये भी पढ़ें- 195 रुपये के डेटा प्लान के साथ अब उठाएं JioHotstar सब्सक्रिप्शन का लुत्फ

कार्यालयों में पर्याप्त व्यवस्था

एमसीडी ने कहा है कि प्रॉपर्टी टैक्स ऑफिस आने वाले टैक्सपेयर्स को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए कार्यालयों में पर्याप्त व्यवस्था की गई है. नगर निकाय ने सभी संपत्ति मालिकों और कब्जाधारियों से 31 मार्च तक अपने टैक्स का भुगतान करने और अपना रिटर्न दाखिल करने का आग्रह किया है.

क्या होता है प्रॉपर्टी टैक्स

प्रॉपर्टी टैक्स एक प्रकार का टैक्स होता है, जो नगर निगम या नगर पालिका की ओर से लगाई जाती है. यह टैक्स नगर निगम या नगर पालिका के लिए राजस्व का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. इसका उपयोग विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जाता है.

MCD करता है कलेक्शन

ऐसे प्रॉपर्टी टैक्स को हाउस टैक्स के रूप में भी जाना जाता है. यानी जिन लोगों के पास घर होते हैं, उन्हें भी प्रॉपर्टी टैक्स चुकाने पड़ सकते हैं. प्रॉपर्टी टैक्स की गणना प्रॉपर्टी रेट पर की जाती है. दिल्ली में MCD प्रॉपर्टी टैक्स का कलेक्शन करता है.

ये भी पढ़ें- रेलवे की इस कंपनी को मिला 288 करोड़ रुपये का टेंडर, 71 स्टेशनों के लिए लगाएगी कवच