MHADA मुंबई हाउसिंग लॉटरी के आवेदन 90,000 पार, गुरुवार की डेडलाइन से पहले बढ़ी हलचल

मुंबई म्हाडा हाउसिंग लॉटरी के लिए आवेदन की संख्या 90,000 के पार पहुंच गई है. गुरुवार की आखिरी तारीख से पहले आवेदकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

घर की खरीदारी Image Credit: Dinodia Photo/Corbis Documentary/Getty Images

मुंबई के लिए महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) की लॉटरी 2024 के लिए आवेदकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मुंबई बोर्ड के तहत 2030 घरों के आवंटन के लिए चल रही लॉटरी में अबतक 90 हजार लोगों ने आवेदन किया है. इनमें से 70,000 से अधिक लोगों ने लॉटरी में विभिन्न कैटेगरी के तहत आवश्यक बयाना राशि जमा कर दी है.

एक लाख आवेदन आने की उम्मीद

आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 सितंबर 2024 है. बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें 19 सितंबर की समय सीमा से पहले लगभग 1 लाख आवेदन मिलने की उम्मीद है. MHADA के ताजा आकड़ों के मुताबिक, अथॉरिटी को 94,733 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 70,562 ने बयाना राशि भी जमा कर दी है. पिछले साल म्हाडा के मुंबई बोर्ड ने 4,082 घरों का आवंटन किया था. तब 1,22,318 लोगों ने आवेदन कर के अपना भाग्य आजमाया था.

म्हाडा के लॉटरी के 2,030 में से लगभग आधे घर जनरल पब्लिक के लिए है. आंकडे़ के मुताबिक, लगभग 1,038 यूनिट के लिए ऑथरिटी को 78,437 आवेदन हासिल हुए हैं. लॉटरी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अधिसूचित और विमुक्त जनजाति, पत्रकार, कला पेशेवर, निर्वाचित प्रतिनिधि, केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी और अन्य के लिए भी आरक्षण है.

8 सितंबर को जारी होगी विजेताओं की लिस्ट

अगर आप भी मुंबई में घर लेने कि योजना बना रहे हैं तो म्हाडा के इस स्कीम में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. लॉटरी में अप्लाई करने के लिए आपके पास 19 सितंबर की रात 11.59 तक का वक्त है. इसके बाद लॉटरी के लिए अनिवार्य ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. साथ ही घर का चयन करने और डिपॉजिट मनी जमा करने की अवधि भी 19 सितंबर ही है. ऑनलाइन प्रोसेस के बाद 27 सितंबर तक सभी आवेदकों के दस्तावेजों की जांच करने के बाद आवेदकों की लिस्ट जारी की जाएगी.

8 अक्टूबर को म्हाडा उन आवेदकों की लिस्ट जारी करेगा जिनके किस्मत का दरावाजा खुला गया हो. 8 अक्टूबर को सुबह 11 बजे लॉटरी विजेताओं की लिस्ट यशवंत राव चव्हाण सेंटर में जारी होगी.