MICL ने लॉन्च किया अवान टावर 2, देश की सबसे ऊंची रिहायशी इमारत बनाने का दावा

MICL के अवान टावर 2 में 3, 4 और 5 बीएचके अल्ट्रा-लग्जरी फ्लैट बनाए जाएंगे. इन फ्लैट का साइज 1,300 से 3,282 वर्ग फीट तक होगा. कीमत 24 करोड़ रुपये से शुरू होगी और 35 करोड़ रुपये तक होगी. कंपनी के एमडी मनन शाह ने दावा किया है कि यह देशी की सबसे ऊंची रिहायशी इमारत होगी.

अवान टावर का कलात्मक चित्र Image Credit: MICL

मुंबई स्थित मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड यानी MICL ने बुधवार को अपने अल्ट्रा लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट अवान 2 को लॉन्च किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी साउथ मुंबई के ताड़देव इलाके में 306 मीटर यानी 1,000 फीट से ज्यादा ऊंची रिहायशी इमारत बनाने जा रही है. कंपनी के एमडी मनन शाह का दावा है कि यह स्काईस्क्रैपर साउथ मुंबई की पहचान होगा. उन्होंने कहा कि यह देश की सबसे ऊंची रिहायशरी इमारत होगी.

क्या है अवान टावर 2?

MICL की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 306 मीटर ऊंचाई वाली यह इमारत एक ट्विन टावर प्रोजेक्ट आराद्या अवान का हिस्सा है. इसमें बनने वाले सभी फ्लैट को मिलाया जाए, तो यह करीब 6.5 लाख वर्ग फीट का प्रोजेक्ट होगा. इससे कंपनी को करीब 3,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की उम्मीद है. इसकी डिलीवरी 2028 से शुरू होने की उम्मीद है.

कितना होगा कार्पेट एरिया?

कंपनी की तरफ से जारी एक स्टेटमेंटम में मनन शाह ने इस परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 3, 4 और 5 बीएचके अल्ट्रा-लग्जरी फ्लैट उपलब्ध होंगे. फ्लैट का कार्पेट एरिया 1,300 से 3,282 वर्ग फीट के बीच में होगा. इन फ्लैट की कीमत 24 करोड़ रुपये से 35 करोड़ रुपये के बीच होगी. मनन शाह ने बताया कि इस परियोजना से 3,000 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है, जिसकी डिलीवरी 2028 तक शुरू होने की उम्मीद है.

पहले टावर के 70 फीसदी फ्लैट बिके

मनन शाह ने बताया कि आराद्या अवान ट्विन टावर प्रोजेक्ट के पहले टावर को 2024 में लॉन्च किया गया. इसके 70 फीसदी से ज्यादा फ्लैट बिक चुके हैं. यह परियोजना 2029 तक पूरी होगी. इसमें 11 फ्लोर का पोडियम है, जिसमें पार्किंग सहित तमाम सुविधाएं दी जाएंगी. इसके अलावा इस प्रोजेक्ट को 320 मीटर यानी 1,049 फीट ऊंचाई तक निर्माण की मंजूरी मिली है.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में NBCC लग्जरी अपार्टमेंट्स की बल्क सेल, जानें कैसे लें ई-नीलामी में भाग