मोदी सरकार ने बिहार को दी बड़ी सौगात, सड़क से लेकर नहर तक होगा काम
आज कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें मोदी सरकार ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को बिहार की कोसी-मेची अंतरराज्यीय लिंक परियोजना को मंजूरी दे दी है. इस पर करीब 6,282.32 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है, जिसमें बिहार को 3,652.56 करोड़ रुपये केंद्रीय सहायता के रूप में मिलेगा. इसके अलावा, जाम से मुक्ति के लिए एक कॉरिडोर की भी मंजूरी दी गई है.

New Projects in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में बिहार को दो बड़ी सौगातें मिली हैं. इन परियोजनाओं से एक ओर जहां बाढ़ की समस्या कम होगी, वहीं दूसरी ओर कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी. इसके अलावा, कैबिनेट बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए. आइए जानते हैं कि इस बैठक में बिहार को क्या सौगात मिली है.
कोसी-मेची लिंक परियोजना
बिहार में कोसी नदी के पानी से होने वाली बाढ़ की समस्या और किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने “कोसी-मेची लिंक परियोजना” को मंजूरी दी है. इस परियोजना का उद्देश्य बिहार के किसानों को अधिक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना और बाढ़ को नियंत्रित करना है.
इस परियोजना के तहत मौजूदा पूर्वी कोसी मुख्य नहर के पुनर्निर्माण के माध्यम से कोसी नदी के अतिरिक्त पानी के एक हिस्से को महानंदा बेसिन में सिंचाई के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
इस परियोजना पर 6,282.32 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च आएगा, जिसमें केंद्र सरकार बिहार को 3,652.56 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देगी. इस परियोजना को मार्च 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके पूरा होने के बाद 2.10 लाख हेक्टेयर खेतों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और बाढ़ की समस्या कम होगी.
यह भी पढ़ें: डॉलर से भरी भारत की तिजोरी, 28 मार्च तक इतना बढ़ गया फॉरेक्स रिजर्व; RBI ने दी जानकारी
पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर को मंजूरी
केंद्रीय कैबिनेट ने बिहार की सड़क परियोजना को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है. मंत्रिमंडल ने 3,712.40 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली चार लेन की पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में सासाराम, आरा और पटना के बीच संपर्क हाईवे (एसएच-2, एसएच-12, एसएच-81 और एसएच-102) के माध्यम से है, लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण यात्रा में तीन-चार घंटे लग जाते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने पटना से सासाराम (120.10 किमी) तक चार-लेन वाले पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी है. इससे बिहार की सड़क कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाया जाएगा.
Latest Stories

1 अप्रैल से मिट्टी में मिल जाएंंगे लाखों रुपये के स्टांप पेपर, खून के आंसू रो रहे घर खरीदार, ऐसे पड़ रही दोहरी मार

यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रॉपर्टी कीमतों में भारी इजाफा, किसानों को बड़ी सौगात लेकिन खरीदारों की बढ़ेगी टेंशन

भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का क्या है फ्यूचर? WITT के मंच से दिग्गज बोले- छोटे शहरों में अपार संभावनाएं
