अब रियल एस्टेट कारोबार में हाथ अजमाएंगे MS धोनी, इस कंपनी में किया बड़ा निवेश

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के फैमिली ऑफिस ने अब रियल एस्टेट कारोबार में कदम बढ़ाया है. इसके लिए फैमिली ऑफिस ने मोटा निवेश किया है. वहीं, रियल एस्टेट कंपनी का कहना है कि माही भाई की प्रेरणा हमें केवल एक क्रिकेटर के रूप में उनकी सफलता से ही नहीं मिलती है, बल्कि उनके नेतृत्व कौशल और व्यक्तित्व से भी मिलती है.

एमएस धोनी का बड़ा फैसला. Image Credit: @tv9

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैमिली ऑफिस ने रियल एस्टेट में निवेश करने का फैसला लिया है. फैमिली ऑफिस ने दिग्गज रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म SILA में निवेश किया है. हालांकि, धोनी के फैमिली ऑफिस की तरफ से इन्वेस्टमेंट रकम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स द्वारा समर्थित, SILA का कारोबार देश के कई शहरों में फैला हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी के फैमिली ऑफिस से जुटाई गई इस धनराशि का उपयोग SILA के विकास में तेजी लाने, नेटवर्क को और मजबूत बनाने और कारोबार को फैलाने में किया जाएगा. ऐसे मौजूदा वक्त में SILA भारत के 125 से अधिक शहरों में 200 मिलियन वर्ग फुट से अधिक रियल एस्टेट का प्रबंधन कर रहा है, जिसमें 25,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. कंपनी ने पिछले दशक में 40 फीसदी से अधिक की सीएजीआर पर विकास किया है. ऐसे कंपनी ने अगले 3 साल के भीतर आईपीओ लाने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें- रियल एस्टेट सेक्टर में ग्रोथ का सेंटीमेंट पॉजिटिव, 59 फीसदी लोगों को रेट में बढ़ोतरी की उम्मीद

SILA के बारे में क्या सोचता है फैमिली ऑफिस

एमएस धोनी के फैमिली ऑफिस ने इन्वेस्टमेंट पर कहा कि SILA एक बहुत ही प्रतिभाशाली रियल एस्टेट कंपनी है. यह रियल एस्टेट सेक्टर में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उनकी क्षमता तेजी से विकास करने की है. जबकि कंपनी की मजबूत कल्चर और तेजी से काम निपटाने की परंपरा उन्हें अलग बनाती है. फैमिली ऑफिस ने आगे कहा है कि SILA की खासियत जो हमे और आकर्षित करती है, वह सहिल और रुशाभ की यात्रा है .

कौन हैं SILA के फाउंडर

रुशाभ और सहिल वोरा ने SILA की स्थापना की है. इस प्लेटफॉर्म ने भारत में वैश्विक और घरेलू फंडों के लिए 16,000 करोड़ रुपये से अधिक के रियल एस्टेट लेनदेन पर सलाह दी है. इसकी सर्विस पेशकश में फैसेलिटी मैनेजमेंट और रियल एस्टेट एडवाइजरी शामिल हैं. ऑफिस ने कहा है कि हम SILA को एक ऐसी कंपनी के रूप में देखते हैं जो ग्रोथ कर रही है. ऐसे में मैं उनकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं.

ये भी पढ़ें- घर खरीदते समय फॉलो करें ये रूल, नहीं होगी पैसों की किल्लत

धोनी को लेकर क्या बोले SILA के फाउंडर

वहीं, SILA के संस्थापक साहिल वोरा ने धोनी के कैरेक्टर और SILA की वैल्यू के बीच मजबूत एलाइनमेंट पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि माही भाई की प्रेरणा हमें केवल एक क्रिकेटर के रूप में उनकी सफलता से ही नहीं मिलती है, बल्कि उनके नेतृत्व कौशल और व्यक्तित्व से भी मिलती है. उद्यमियों के रूप में उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है. साथ ही उनका समर्थन पाकर हम बहुत रोमांचित हैं.