मुंबई को मिला एक और एयरपोर्ट की सौगात, बजट में हुई घोषणा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के वित्त मंत्री अजीत पवार ने आज बजट पेश किया। यह बजट 7,00,020 करोड़ रुपये का था. इस बजट में कई घोषणाएं हुईं, जिनमें मुंबई को तीसरे एयरपोर्ट की सौगात देने की बात कही गई. फिलहाल, मुंबई में दो एयरपोर्ट हैं. एक ऑपरेशनल है, जबकि दूसरे का काम 85 फीसदी पूरा हो चुका है.
Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट पेश कर दिया है. उपमुख्यमंत्री और राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार ने 7,00,020 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बजट में मुंबई को बड़ी सौगात देते हुए एक और एयरपोर्ट की घोषणा की गई है. फिलहाल मुंबई में दो एयरपोर्ट हैं, और इस घोषणा के बाद देश की आर्थिक राजधानी में तीसरे एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इस एयरपोर्ट से यात्रियों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है.
वधावन बंदरगाह के पास बनेगा तीसरा एयरपोर्ट
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने बजट में तीसरे एयरपोर्ट की घोषणा की. उन्होंने बताया कि यह नया एयरपोर्ट वधावन बंदरगाह के पास बनाया जाएगा. इसके अलावा, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का स्टेशन भी इसी बंदरगाह के पास होगा. इससे बुलेट ट्रेन से सफर करने वाले यात्री आसानी से इस एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे और आगे की यात्रा कर सकेंगे. साथ ही, पवार ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित वधावन बंदरगाह 2030 तक चालू हो जाएगा.
मुंबई में हैं दो एयरपोर्ट
फिलहाल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दो एयरपोर्ट हैं. इनमें पहला छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA), जो मुंबई महानगर क्षेत्र में स्थित है, और दूसरा नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) है. नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से हो रहा है और 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसका परीक्षण भी सफलतापूर्वक किया जा चुका है और साल के अंत तक इसके चालू होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: इस नदी में मिला 80 हजार करोड़ का सोना, पाकिस्तान के लिए साबित होगी संजीवनी; जानें भारत से कनेक्शन
2047 तक 1.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) को एक विकास केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2047 तक इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी. उन्होंने यह भी घोषणा की कि मेट्रो सर्विस छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) को आपस में जोड़ेगी. इसके अलावा, शिरडी हवाई अड्डे पर जल्द ही रात में विमानों की लैंडिंग की सुविधा शुरू की जाएगी.