NBCC CMD K P Mahadevaswamy Exclusive: “अटके प्रोजेक्ट्स पूरे करना है टारगेट”

कंस्ट्रक्शन, रीडिवेलपमेंट से लेकर घरों को बनाने जैसे बड़े कामों में NBCC ने अपना लोहा मनवाया है. अब कंपनी की क्या हैं प्लानिंग, कैसे रहे हैं तिमाही नतीजे और अटके घरों के प्रोजेक्ट को NBCC कैसे पूरा कर रही है…इस सब पर NBCC के CMD K P Mahadevaswamy के साथ Money9 की एडिटर Priyanka Sambhav ने एक्सक्लूसिव बातचीत की.

NBCC CMD K P Mahadevaswamy Exclusive: आम्रपाली, सुपरटेक जैसे अटके प्रोजेक्ट्स में हजारों होमबायर्स की परेशानियां दूर करने और अपने घर के सपने को पूरा करने में NBCC का बेहद अहम योगदान रहा है. कंस्ट्रक्शन, रीडिवेलपमेंट से लेकर घरों को बनाने जैसे बड़े कामों में NBCC ने अपना लोहा मनवाया है. अब कंपनी की क्या हैं प्लानिंग, कैसे रहे हैं तिमाही नतीजे और अटके घरों के प्रोजेक्ट को NBCC कैसे पूरा कर रही है…इस सब पर NBCC के CMD K P Mahadevaswamy के साथ Money9 की एडिटर Priyanka Sambhav ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. देखिये ये खास इंटरव्यूः