NBCC ने ग्रेटर नोएडा में ई-नीलामी के जरिये बेचे घर, 1153 करोड़ रुपये के 560 घर बिके

NBCC (इंडिया) ने ग्रेटर नोएडा में कई घरों को ई-नीलामी के जरिेये बेच दिया है. घरों की कुल संख्या 560 थे जिसकी कीमत 1153 करोड़ रुपये थी. एनबीसीसी ने इसकी जानकारी अपने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. वहीं दूसरी ओर कंपनी के शेयरों में तेजी भी आई है.

NBCC ने 560 घर बेचें Image Credit: @Freepik

NBCC Sells 560 Homes: NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने ग्रेटर नोएडा में ई-नीलामी के जरिये कई आवासीय इकाइयों को बेची हैं. इनकी कुल बिक्री कीमत 1,153.13 करोड़ रुपये है. नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NBCC) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये दी है. कंपनी ने एस्पायर लेजर पार्क में तकरीबन 560 आवासीय इकाइंया बेची हैं. इससे इतर, कंपनी ने यह भी बताया कि उसे बिक्री के कुल वैल्यूएशन के 1 फीसदी के बराबर मार्केटिंग शुल्क भी मिलेगा.

कैसा रहा एनबीसीसी का कारोबार?

9 अप्रैल को पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज ने ग्रेटर नोएडा के फेज-III स्थित एस्पायर ड्रीम वैली में 1,185 आवासीय इकाइयों को ई-नीलामी के जरिये 1,504.7 करोड़ रुपये की बिक्री वैल्यू पर बेची है. एनबीसीसी इंडिया का रेवेन्यू वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,827 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं पिछले साल के समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2,423.5 करोड़ रुपये था.

31 दिसंबर 2024 को खत्म हुए तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़कर 138.5 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल के समान अवधि में वह 110.7 करोड़ रुपये था. एनबीसीसी, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है. दिसंबर 2024 तक, सरकार के पास कंपनी में 61.85 फीसदी की हिस्सेदारी थी.

क्या है शेयर का हाल?

NBCC (India) के शेयर इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी 11 अप्रैल को NSE पर 2.40 फीसदी की बढ़त के साथ 89.10 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. यानी एक दिन में कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर 2.09 रुपये का मुनाफा हुआ है. वहीं पिछले तीन महीने में कंपनी का ग्राफ 9.10 फीसदी के रिटर्न के साथ हरा रहा है. हालांकि पिछले 1 साल में के दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 1.67 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. बीएसई पर इस शेयर पर काफी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिली थी. दोपहर तक तकरीबन 22.09 लाख शेयरों का कारोबार हो चुका था. यह आंकड़ा दो सप्ताह के औसत वॉल्यूम 11.73 लाख शेयरों से काफी ज्यादा है. वहीं कंपनी का मार्केट कैप 23,498 करोड़ रुपये है.