ये हैं नोएडा के सबसे महंगे इलाके, जहां हर कोई चाहता है अपना घर
अगर आप नोएडा में घर या फ्लैट खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी हो जाता है कि यहां किस सेक्टर में प्रॉपर्टी की कीमत कितनी है. आइए जानते हैं नोएडा के उन प्रमुख सेक्टरों के बारे में, जहां हाउसिंग की कीमतें सबसे ज्यादा हैं.
इन दिनों नोएडा भारत के सबसे तेजी से विकसित होते शहरों में शामिल हो रहा है. अगर आप नोएडा में घर या फ्लैट खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी हो जाता है कि यहां किस सेक्टर में प्रॉपर्टी की कीमत कितनी है. जेवर एयरपोर्ट, मेट्रो लाइन और एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट्स ने नोएडा के कई सेक्टरों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. आइए जानते हैं नोएडा के उन प्रमुख सेक्टरों के बारे में, जहां हाउसिंग की कीमतें सबसे ज्यादा हैं.
सेक्टर 44
यह सेक्टर अपनी आलीशान जीवनशैली के लिए जाना जाता है. इसके पास ही ग्रेट इंडिया प्लेस और DLF जैसे अपस्केल मॉल की श्रृंखला है. यह इलाका नोएडा गोल्फ कोर्स के पास बसा है. इस इलाके में बड़े-बड़े बंगले, आलीशान विला और बहुमंजिला इमारत है. अगर आप यहां रहने की सोच रहे हैं तो इस इलाके में प्रापर्टी की कीमत औसतन 48,000 हजार से लेकर 50,000 हजार रुपये प्रति स्क्वायर फुट है.
सेक्टर 47
सेक्टर 47 को पूरी तरह से प्लानिंग के तहत बसाया गया है. यहां के आकर्षक वातावरण और शांतिपूर्ण एनवायरनमेंट रहने वालों के लिए खुब भाता है. इन इलाकों में आपको बहुमंजिला अपार्टमेंट और घर देखने को मिलेंगे. अगर यहां के प्रॉपर्टी के कीमत की बात की जाए तो यहां 13,000 रुपये से लेकर 25, 000 रुपये स्क्वायर फुट है.
सेक्टर 15
यह सेक्टर बॉटेनिकल गार्डेन के नजदीक होने के कारण यहां हरी-भरी हरियाली देखने को मिलती है. यह क्षेत्र भी अपार्टमेंट और इंडिपेंडेंट हाउसेज के लिए जाना जाता है. सेक्टर 15 में जमीन की कीमत 33, 574 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है.
सेक्टर 75
नोएडा का यह इलाका अपनी मार्डन फेसीलिटी, बेहतरीन कनेक्टिवटी और नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के नजदीक होने के कारण तेजी से फेमस होता जा रहा है. यहां प्रापर्टी की कीमते करीब 8,100 रुपये से लेकर 20,000 हजार रुपये प्रति स्क्वायर फुट है.
सेक्टर 76
यह सेक्टर एतिहासिक वास्तुकला के लिए जाना जाता है. इस इलाके में बेहतरीन कनेक्टिविटी और कमर्शियल कंपनी है जो इसकी कीमत को मंहगा करती हैं. अगर आप यहां रहने की सोच रहे हैं तो यहां पर प्रापर्टी 8,000 रुपए से लेकर 16,000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट हैं.
सेक्टर 39
नोएडा का यह सेक्टर अपनी हरी-भरी हरियाली और शांत वातावरण के लिए फेम स है. आलीशान विला और हाई-एंड अपार्टमेंट के साथ इसे शांत रहने लायक बनाता है. यहां पर प्रापर्टी की कीमत 15,000 रुपए से लेकर 32 हजार प्रति स्क्वायर फुट है.
सेक्टर 22
सेक्टर 22 नोएडा के सबसे पुराने और सबसे फेमस इलाकों में से एक है. यह सेक्टर 18 के नजदीक है. इस इलाके के आस पास आईटी हब और शॉपिंग मॉल है. अगर आप यहां रहने की सोच रहे हैं तो 13 हजार से 30 हजार प्रति स्क्वायर फुट है.