इस एक्सप्रेसवे पर बनेगा 8.5 KM का एलिवेटेड सेक्शन, NHAI को मिली मंजूरी; दिल्ली-NCR को होगा फायदा
हरियाणा को उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होने वाला है. इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद 90 किलोमीटर की दूरी घटकर 31 किलोमीटर रह जाएगी. इसके अलावा, 2 घंटे का सफर सिमटकर सिर्फ 15 मिनट का हो जाएगा. अब इस एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण होने वाला है, जिससे यातायात और अधिक सुगम होगा.
Faridabad-Jewar Expressway: उत्तर प्रदेश के नोएडा में जेवर एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. सरकार इस एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. अब इस एक्सप्रेसवे पर एक एलिवेटेड सेक्शन के निर्माण को मंजूरी मिल गई है. आइए जानते हैं कि इस एलिवेटेड रोड की लंबाई कितनी होगी और इस पर कितना खर्च आएगा.
8.5 किलोमीटर लंबा होगा एलिवेटेड सेक्शन
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को फरीदाबाद से उत्तर प्रदेश के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड सेक्शन के निर्माण की मंजूरी मिल गई है. 1,650 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के तहत 8.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड सेक्शन बनाया जाएगा. इस अतिरिक्त निर्माण से कुल लागत 48 फीसदी बढ़कर लगभग 2,450 करोड़ रुपये हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर से जुड़ेगा पानीपत, बनने वाला है 750 KM का एक्सप्रेसवे; इन जिलों को होगा फायदा
शुरू हो चुका है निर्माण कार्य
एलिवेटेड सेक्शन के लिए खंभों का निर्माण सेक्टर 65 के पास पहले ही शुरू हो चुका है. यह सेक्शन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और स्थानीय शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों को जोड़ेगा. हालांकि, NHAI और राज्य सरकार के बीच साझा फंडिंग जिम्मेदारियों पर समझौता अभी लंबित है, जिसके बाद ही पूरा निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा.
2 घंटे की दूरी सिमटकर 15 मिनट रह जाएगी
फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे बल्लभगढ़ को जेवर एयरपोर्ट से महज 15 मिनट में जोड़ेगा, जबकि वर्तमान में इस सफर में करीब 2 घंटे लगते हैं. नया एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा और दूरी 90 किलोमीटर से घटकर 31 किलोमीटर रह जाएगी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार, कार्य पहले ही शुरू हो चुका है. इस एक्सप्रेसवे का 22 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में होगा, जबकि बाकी 9 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश में होगा.
यह सड़क फरीदाबाद और गुरुग्राम, दोनों को सीधे जेवर एयरपोर्ट से जोड़ेगी. फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे बेहद महत्वपूर्ण परियोजना है. इसके निर्माण के बाद आस-पास के गांवों और अन्य क्षेत्रों में रियल एस्टेट की कीमतों में 30-40 फीसदी तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.