नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए अब देना होगा ज्यादा टोल, जानें ट्रक किराए पर कितना पड़ेगा असर
NHAI ने राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर टोल दरों में 4-5 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जो 1 अप्रैल से लागू हो गई है. देशभर में 855 टोल प्लाजा हैं, जिनमें 675 सरकारी और 180 निजी ऑपरेटेड हैं. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली-जयपुर हाईवे सहित कई मार्ग प्रभावित होंगे. ट्रक किराए पहले ही 2.5-3 फीसदी बढ़ चुके हैं, जिससे टोल वृद्धि का प्रभाव कम होगा.

Toll tax: राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्रियों को अब ज्यादा टोल देना होगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर में टोल दरों में औसतन 4 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बढ़ी हुई टोल दरें मंगलवार से लागू हो गई हैं और यह बदलाव सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्रभावी होगा.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, NHAI ने सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के लिए अलग-अलग टोल दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. अधिकारी के अनुसार, टोल दरों में यह बदलाव हर साल होने वाली प्रक्रिया का हिस्सा है, जो होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) आधारित महंगाई से जुड़ा होता है. यह संशोधित दरें हर साल 1 अप्रैल से लागू की जाती हैं.
ये भी पढ़ें- कालिंदी कुंज से यमुना एक्सप्रेसवे तक का सफर होगा जाम-मुक्त, नोएडा अथॉरिटी बनाएगी नया कॉरिडोर
देशभर में लगभग 855 टोल प्लाजा
देशभर में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर लगभग 855 टोल प्लाजा हैं, जहां नेशनल हाईवे फीस नियम, 2008 के तहत टोल वसूला जाता है. इनमें से 675 टोल प्लाजा सरकारी फंड से बने हैं, जबकि 180 टोल प्लाजा निजी कंपनियों द्वारा संचालित किए जाते हैं. नई टोल दरों का असर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली-जयपुर हाईवे समेत देशभर के प्रमुख मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों पर पड़ेगा.
ट्रक किराए पर कितना पड़ेगा असर
इंडियन फाउंडेशन ऑफ ट्रांसपोर्ट रिसर्च एंड ट्रेनिंग (IFTRT) के फेलो एसपी सिंह के अनुसार, होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) में बढ़ोतरी के कारण टोल दरों में वृद्धि का ट्रक किराए पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. 1 से 31 मार्च 2025 के बीच देशभर के प्रमुख रूट्स पर ट्रक किराए पहले ही 2.5-3 फीसदी बढ़ चुके हैं, क्योंकि माल ढुलाई में 10-15 फीसदी की वृद्धि हुई है.
टोल शुल्क में मामूली वृद्धि
उन्होंने कहा कि ट्रक ऑपरेटर पहले से ही टोल बढ़ोतरी का असर किराए में शामिल कर चुके हैं, इसलिए इसका बड़ा प्रभाव नहीं होगा. उनके अनुसार, मार्च 2025 में ट्रक किराए में हुई बढ़ोतरी टोल शुल्क में मामूली वृद्धि की तुलना में काफी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रॉपर्टी कीमतों में भारी इजाफा, किसानों को बड़ी सौगात लेकिन खरीदारों की बढ़ेगी टेंशन
Latest Stories

जल्द जमा कर दें प्रॉपर्टी टैक्स नहीं तो कट सकता है पानी-सीवर का कनेक्शन, नगर निगम हुआ सख्त

केवल 2 गांवों से 800 साल पहले शुरू हुआ था वक्फ, आज 9.4 लाख एकड़ का मालिक

लाल किला, ताज महल, जामा मस्जिद; क्या वक्फ बोर्ड के पास, जान लें कौन है मालिक
